*मीरजापुर ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत*
*जनपद मिर्जापुर*
मीरजापुर।जनपद मीरजापुर के थाना पड़री अंतर्गत झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास दिनांक 30 जनवरी 2023 को ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सुबह ग्रामीण क्षेत्र में निकले तो देखा कि रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति जो की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। ग्रामीणों के द्वारा तत्काल मीरजापुर जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई जिस पर तत्परता दिखाते हुए जीआरपी पुलिस के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतक अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है। व जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि अगर अज्ञात व्यक्ति की किसी के द्वारा भी पहचान की जाती है तो जीआरपी थाने के सीयूजी नंबर *9454 4044 17* पर संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकते हैं।