सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में हुआ उर्स मुबारक

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में हुआ उर्स मुबारक

उन्नाव 

सनगंज तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत न्यूतनी में हर साल की तरह इस साल भी मजार रहमतुल्लाह शाह बड़े पीर सरकार साहब की मजार पर उर्स मुबारक वा कुल शरीफ हुआ वही मजार पे चादर पोशी गद्दी नशीन कासिम बाबा के नेतृत्व में की गई उसके बाद संडीला से आए मशहूर कव्वा लो ने कव्वाली का प्रोग्राम किया कस्बा न्यू तनी मैं बड़े पीर साहब की मजार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कासिम बाबा की जे रे निगरानी में उर्स मुबारक हुआ जिसमें संडीला से आए हुए कव्वालो ने अपने अपने कलाम पेश किए भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली । कुछ नवासो का सदका आता हो दर पर आया हूं बनकर सवाली वह मोहम्मद का प्यारा नवासा जिसने सजदे में गर्दन कटा ली कव्वा लो के कलामो से चाहने वाले पूरी तरह डूब गए।

 उसके बाद गद्दी नशीन कासिम बाबा की निगरानी मैं कुल शरीफ मजार पर हुआ मजार पर कव्वालियों का प्रोग्राम शाम तक चलता रहा इस उर्स मुबारक में कई गांव कई शहरों से हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने आकर अपने अपने अलग अंदाज में मजार पर चादर पोशी करते हुए अकीदत पेश की जिसमें कस्बा के अलावा आसपास क्षेत्रों से आए चाहने वालों ने शिरकत की हसनगंज के जाहिद भाई ने मजार पर कुल  पढ़ने के बाद कहां की हमारे प्यारे रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने हमें तो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर हमको चलना चाहिए तभी जिंदगी और आखिरत मे हम कामयाब होंगे उन्होंने कहा आज हम दुनिया वी कामों में इतना ज्यादा मत दिला हो गए हैं की नमाज कजा पर कजा करते चले जाते हैं उन्होंने कहा कि दुनिया के कामों के साथ-साथ हमें अल्लाह वह दिन के कामों के लिए भी समय निकालना चाहिए उसके बाद रात भर चला कव्वालियों का दौर मजार पर कव्वालियों का आयोजन पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया।

 जिसमें दूरदराज के आए श्रद्धालुओं ने शिरकत की आए हुए श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर पोशी की और दुआएं मांगी उसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ उर्स मुबारक में नवाब अली रमजान अली मुख्तार गुलजार अख्तर कांग्रेस नेता अब्दुल लतीफ उस्मानी उर्फ गोलू सपा नेता गुड्डू कुरैशी नाजिम अली अब्दुल अली छेदीलाल रामखेलावन गोपाल श्री राम जाहिद भाई हसीन कामिल अली अब्दुल हादी अयूब भाई अजमेरी खान सोनू विनोद कुमार ठाकुर प्रसाद सुरेंद्र कुमार जमुना प्रसाद जितेन कुमार रामपाल निगत फातमा रीना मीना रूबी शहर बानो शारिक जुबेर खालिद संतोष कुमार मोहम्मद अयूब साकिब गद्दी नशीन कासिम बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...