तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने राहगीरों को रौंदा
पांच की मौत की पुष्टि करीब डेढ़ दर्जन घायल
लखीमपुर खीरी। आज शाम करीब 8 बजे थाना कोतवाली लखीमपुर की चौकी
राजापुर के अंतर्गत बस्ती - पीलीभीत हाइवे पर ग्राम पनगी खुर्द में बहराईच रोड पर एक कार व स्कूटी के मध्य एक्सीडेन्ट हुआ था। जिसके कारण हाइवे पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।तभी एक तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 31 ई 8749) ने रोड पर खड़े व्यक्तियों को रौंदता चला गया। आगे चल कर ट्रक भी पलट गया।एसपी गणेश प्रताप साहा ने बताया कि मौके पर ही पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। 10 से
15 व्यक्ति घायल हैं। सूचना पर एसपी, सीओ थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और
घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मोतीपुर भेजा गया है। अभी प्रार्थमिकता घायलों के इलाज की है। आधा घण्टा हाइवे जाम की स्थिति रही। अब ट्रैफिक की स्थिति को पुलिस ने मशक्कत कर सामान्य करा दिया है। डीएम भी मौके पर हैं। अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।डीजीपी के भी आने की सूचना है।