*मियागंज में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव संपूर्ण रूप से हुआ संपन्न*
*राष्ट्र नमन समाचार पत्र से जिला क्राइम संवाददाता मोहम्मद तसलीम की खास रिपोर्ट*
जनपद उन्नाव विकासखंड मियागंज के ब्लॉक मियागंज में शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव 163 विधान सभा सफीपुर ब्लाक मियागंज स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को पर्ची वितरित करते हुए। प्रत्याशी अरुण पाठक जी को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजई बनाने को लेकर अपील की वहीं स्टेशन पर मौजूद कार्यकर्ता विधान सभा संयोजक यदुनंदन सिंह, ब्लॉक संयोजक सुरेश चंद्र निर्मल,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी अनुराधा सिंह, बूथ संयोजक संतोष कुमार राठौर मंडल महामंत्री भाजपा मियागंज रायबहादुर सिंह व आसीवन थाना प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी मै पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।