सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बजट के पांच प्रमुख बिंदुओं पर की विधानसभा में चर्चा, कहा- अंत्योदय की संकल्पना को चरितार्थ करता यह बजट*

*डॉ. राजेश्वर सिंह ने बजट के पांच प्रमुख बिंदुओं पर की विधानसभा में चर्चा, कहा- अंत्योदय की संकल्पना को चरितार्थ करता यह बजट* *सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोल रही योगी सरकार, सपा ने खोले माफिया सेंटर : डॉ. राजेश्वर सिंह* *सरोजनीनगर तहसील में सुविधाओं के प्रसार के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिए 11 लाख रुपये* *डॉ. राजेश्वर सिंह ने की इंटरमीडिएट तक विधि शिक्षा अनिवार्य किए जाने के लिए दायर की पीआईएल, कहा- युवाओं के लिए कानून का ज्ञान जरूरी* *लखनऊ।* यूपी का बजट प्रदेश के विकास को समर्पित है। 6.90 लाख करोड़ रुपये का प्रदेश का बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों को समर्पित है। यह ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बजट अंत्योदय की संकल्पना को चरितार्थ करता है। यह बातें सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बजट सत्र के आठवें दिन विधानसभा में कहीं। डॉ. राजेश्वर सिंह ने यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान यूपी के इतिहास के अब तक का सबसे बड़ा बजट के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बजट के आंकलन के पांच प्रमुख बिंदुओं की भी सदन में चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट चाहे देश का हो, प्रदेश का हो या स्थ...

*मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश किया जोरदार विरोध प्रदर्शन*

 *मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप कार्यकर्ताओं में आक्रोश किया जोरदार विरोध प्रदर्शन*    *आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा भयभीत : आप* *मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है : आप* *क्राइम रिपोर्टर शम्स उददीन बदायूं* बदायूँ। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया की गरिफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया। इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय , विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर डॉ बी आर अम्बेडकर पार्क बदायूं में एकत्र होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि मनीष बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार...

ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक पर पैसा लेने का लगाया आरोप

  ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक पर पैसा लेने का लगाया आरोप पंचायत सहायक की आई मनमानी सामने जनपद संभल के विकासखंड रजपुरा के गांव कर कोरा में ग्राम प्रधान ने लगाए पंचायत सहायक पर गंभीर आरोप और बताया पंचायत सहायक कभी नहीं खोलते सचिवालय एवं आसमान कार्ड के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली मैं ग्रामीणों ने बताया कि जो पंचायत सहायक बंटी कुमार कभी सचिवालय की तरफ मुंह कर कर नहीं देखते और सैलरी बराबर ले रहे हैं वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर उसे इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रवि कुमार से बात की गई तो प्रधान ने बताया कि ऐसी शिकायतें आई है और अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है देखिए आने वाली बात यह है पंचायत सहायक ऊपर के कार्रवाई होती है जनपद संभल के विकासखंड रजपुरा के गांव कर कोरा में ग्राम प्रधान ने लगाए पंचायत सहायक पर गंभीर आरोप और बताया पंचायत सहायक कभी नहीं खोलते सचिवालय एवं आसमान कार्ड के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली मैं ग्रामीणों ने बताया कि जो पंचायत सहायक बंटी कुमार कभी सचिवालय की तरफ मुंह कर कर नहीं देखते और सैलरी बराबर ले रहे हैं वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर उसे इस संबंध में जब ग्राम प्रध...

*झूठ बोले कौआ काटे, चुनाव में अपनी स्थिति को देख कर डरियो*

*झूठ बोले कौआ काटे, चुनाव में अपनी स्थिति को देख कर डरियो*  झांसी!बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सु.श्री. उमा भारती जी ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। 3 साल की जगह 8 साल 9 माह पूरे हो गए है उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जान...

*लायंस क्लब झांसी मांगलिक ने किया बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम*

 *लायंस क्लब झांसी मांगलिक ने किया बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम*  झांसी! लायंस क्लब झांसी मांगलिक ने बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम स्व श्री कैलाश नारायण पांडे (भा.प्र.से,से नि) की स्मृति में क्लब अध्यक्ष लायन डा कल्पना पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डा सचिन माहोर (विभागाध्यक्ष, कैंसर रोग मेडिकल कॉलेज झांसी) तथा विशिष्ट अतिथि डा पुनीत अग्रवाल (बाल चिकित्सक), डा अंशिका अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (बाल कैंसर जागरूकता) लायन राजेन्द्र मेहरोत्रा जी, डा रंजना बुंदेला (अध्यक्ष पार्थ फाउंडेशन) , श्रीमती करूणा सरावगी (समाज सेविका), श्रीमती देवप्रिया उक्सा (समाज सेविका) उपस्थित रहे। सभी डाक्टरों ने बच्चों को कैंसर से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी।साथ ही सरकारी सुविधाओं के अन्तर्गत कैसे सस्ता इलाज ले सकते ये भी बताया।रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या उक्सा,जोन चेयरपर्सन लायन अमित तिवारी,लायन वसुधा प्रेमानी, डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन दीपांशु डे ने लायंस क्लब झांसी मांगलिक के सेवा कार्यों की सराहना की। लायन महेंद्र दीवान,लायन नरेन्द्र मुखरैया तथा को...

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की जिलाध्यक्ष बनी मुकेशी पिपरैया

 अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की जिलाध्यक्ष बनी मुकेशी पिपरैया  (झांसी )अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महिला शक्ति की ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुकेशी पिपरैया को बनाए जाने पर ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने अपार हर्ष व्यक्त किया ,और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ,इस मौके पर कविता अड़जरिया ,प्रवेश कुमारी,कीर्ति दुवे, गीता दुवे , अंजू व्यास , सरिता तिवारी ,रागिनी तिवारी आदि सभी महिलाएं उपस्थित रहीं बैठक में मति वंदना मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ,

*डॉ रणजीत सिंह को नगर अध्यक्ष व नितांश खरे को नगर मंत्री की जिम्मेदारी*

 *डॉ रणजीत सिंह को नगर अध्यक्ष व नितांश खरे को नगर मंत्री की जिम्मेदारी* आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी पश्चिम जिले की सीपरी नगर इकाई का गठन कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें डा रणजीत सिंह को नगर अध्यक्ष नितांश खरे को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 1949 से ही शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न आयामों के माध्यम से अहम भूमिका निभाता आ रहा है इसी क्रम में शिवपुरी नगर इकाई का गठन विभाग कार्यालय झांसी में आज दिनांक 23/2/2023 को विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है आज का युवा ही देश का भविष्य है हम सत्ता नहीं समाज परिवर्तन के वाहक हैं परिषद छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से इस अमृत महोत्सव की घड़ी में देश के चौमुखी विकास के लिए युवाओं को तैयार कर रही है जिसमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता प्रांत SFS सह प्रमुख प्रतिमा परमार प्रांत कार्यकारिणी सदस्य केंद्र गौतम जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्...

*पुलक मोहन पांडेय बोले नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी*

 *पुलक मोहन पांडेय बोले नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी*  झांसी!बी आई ई टी झाँसी टेकफेस्ट का समापन: प्रो पुलक मोहन पांडेय बोले नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी बी आई ई टी झाँसी में चल रहे टेकफेस्ट इंनोवान्ज़ा २०२३ के छठवें दिन प्रसिद्ध कोडिंग कंपनी गीक्स फॉर गीक्स के संस्थापक श्री संदीप जैन का आगमन हुआ | श्री संदीप जैन जी ने छात्रों को अपने करियर के बारे में बताया की कैसे उन्होंने अपने कंपनी बनाने के लक्ष्य के लिए और छात्रों की मदद के लिए अपने संकल्प को सिद्ध करने के लिए कैसे मल्टीनेशनल कंपनी में अपने नौकरी को छोड़कर एक शिक्षक बने और फिर गीक्स फॉर गीक्स की स्थापना की | उन्होंने छात्रों को दिए हुए सम्बोधन में छात्रों को प्लेसमेंट हासिल करने के लिए गुर सिखाये और उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया की वे पूरी लगन और निष्ठां के साथ कार्य करें तो अवश्य सफल होंगे | टेकफेस्ट में एक और इवेंट सर्किट क्रैकर का आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय छात्रों में वैद्युत अभियांत्रिकी की समझ विक्सित करना था |कुल 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंनोवान्ज़ा के अंतिम दिन बी आई ई टी के ही अलुमनी और ...

सरोजनी नगर लखनऊ में सत्यम शिवम नाम का प्राचीन मंदिर है राकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह जी के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया और अन्य प्रदेशों से देवी देवताओं की मूर्तियां मंगाई गई और 27 फरवरी के दिन यहां पर सांस्कृतिक भंडारा एवं कन्या भोज किया जाता है

 सरोजनी नगर लखनऊ में सत्यम शिवम नाम का प्राचीन मंदिर है राकेश सिंह उर्फ बबलू सिंह जी के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया और अन्य प्रदेशों से देवी देवताओं की मूर्तियां मंगाई गई और 27 फरवरी के दिन यहां पर सांस्कृतिक भंडारा एवं कन्या भोज किया जाता है  प्रतिवर्ष और कन्याओं को मुद्रा दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर के अंदर पुराने ग्रंथ और वेद रखने के लिए एक ग्रह संग्रहालय या पुस्तक भंडार बनाया गया है जहां पर आध्यात्मिक पुस्तकों का आने वाली नई पीढ़ी के बच्चों को ज्ञान मिल सके और हिंदू धर्म शास्त्रों को  रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी के बच्चे इन ग्रंथों को पढ़े और अपने धर्म और अपने वेदों का ज्ञान हो सके राष्ट्र नमन समाचार पत्र संदीप शुक्ला की रिपोर्ट

पत्नी के विवाद पर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या

पत्नी के विवाद पर युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर की आत्महत्या पीलीभीत    आज सुबह 6:00 बजे मृतक मुकेश पुत्र नेम पाल ने पीपल के पेड से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मय फोर्स के साथ बिलसंडा थाना प्रभारी अचल कुमार।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों का किसी पर कोई आरोप एवं प्रत्यारोप नहीं है मौके पर शांति व्यवस्था है।  बिलसंडा नगर में आज सोमवार को सुबह के करीब 6:00 बजे ग्राम रामपुर बसंत में घर में पत्नी से विवाद होने के कारण आज सुबह मृतक मुकेश पुत्र नेम पाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम हीरपुर मीरपुर ने आज ब्रह्मदेव बाबा के पीपल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को सूचना मिलने पर बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी है।...

थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवे़क्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.02.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 59/23 धारा 2(ख)2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1.शंकर भार्गव पुत्र स्व0 सुर्जलाल 2.विष्णु निषाद पुत्र स्व0 जगदम्बा 3.रामभजन पुत्र नेकराम नि0गण ग्राम मांझा सुमाली मजरा चकदहा थाना ईसानगर जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हसनपुर कटौली बाजार से गिरफ्तार करके अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-* 1.शंकर भार्गव पुत्र स्व0 सुर्जलाल  2.विष्णु निषाद पुत्र स्व0 जगदम्बा  3.रामभजन पुत्र नेकराम नि0गण ग्राम मांझा सुमाली मजरा चकदहा थाना ईसानगर जनपद खीरी *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-* 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना ईसानगर 2.उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी, थाना ईसानगर 3.हे0का0 तिलेश्वर सिंह या...

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान : पीएमएफबीवाई के बीमित किसानों को डीएम ने बाटी बीमा पॉलिसी*

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान : पीएमएफबीवाई के बीमित किसानों को डीएम ने बाटी बीमा पॉलिसी *ग्राम पंचायत स्तर पर करें बीमा पॉलिसी वितरण, लगाएं फसल बीमा पाठशाला : डीएम* *प्राकृतिक आपदाओं से फसल को सुरक्षा देती है पीएमएफबीवाई : डीएम* लखीमपुर खीरी 27 फरवरी। पीएम फसल बीमा योजना के तहत पालिसी को बीमित किसान के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।  डीएम ने पीएमएफबीवाई के 46 लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी के प्रपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संयोजन, संचालन जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का संकल्प है कि किसानों को मौसम के खतरों से आजादी मिले, इसलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं से फसल को सुरक्षा देती है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि "मेर...

डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था*

डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था लखीमपुर खीरी  27 फरवरी। सोमवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम, एसपी ने पुलिस पिकेट ड्यूटी व आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा व्यवस्था जांच केंद्र की हकीकत देखी। डीएम-एसपी ने हवालात, कचहरी गेट, कक्षों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी जरूरी टिप्स दिए। साथ ही सभी की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि कोई भी अपराधी अथवा आसमाजिक तत्व शस्त्र या कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश न कर सके। इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों की प्रवेश के समय ही सघन चेकिंग की जाए। कोर्ट लॉकअप के आसपास से मुलाकातियों को दूर रखें। साथ ही सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध दिखे लोगों की तलाशी ली। उनके आने की वजह आदि पूछीं। डीएम ने ड्यूटी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर व आरक्षियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेक...

*केंद्रीय मंत्री ने की "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिए निर्देश*

 *केंद्रीय मंत्री ने की "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिए निर्देश* *"रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" से विद्युत वितरण के क्षेत्र में आएगा व्यापक सुधार : टेनी* *171.95 करोड़ से खीरी में लाइन हानियों में आयेगी कमी, बनेंगे 08 नए विद्युत सबस्टेशन* लखीमपुर खीरी 27 फरवरी। सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, खीरी सांसद अजय कुमार मिश्र "टेनी" ने केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" के क्रियान्वयन की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का संचालन अधीक्षण अभियंता अशोक सुंदरम ने किया। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि "रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम" केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत आने वाले समय में विद्युत वितरण के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे। लाइन हानियों में कमी लाए जाने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना शुरू किया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद खीरी में स्वीकृत कार्यों के लिए 171.95 करोड़ की धन...

जमीन विवाद को लेकर की गई एक हत्या

सरोजनी नगर क्षेत्र में एक फरवरी को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर कालीचरण और ईश्वर चंद्र मौर्य विवेक मौर्य और कालीचरण के बीच में विवाद में मारपीट हुई मारपीट में कालीचरण पूरी तरह से घायल हो तत्काल उसे लोक बंधु हॉस्पिटल को लेकर परिवार वाले ले गए जहां पर लोक बंधु हॉस्पिटल ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर को रिफार कर दिया ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि वह कोमा में चले गए हैं सर में गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज चला उसके बाद 21 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया परिवार की तहरीर पर स्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया मेरे पास परिवार जन जब पहुंचे तो मैंने f.i.r. पंजीकृत करके और उसमें विवेचना शुरू कर दी गई थी इसी दौरान कालीचरण की मृत्यु हो जाती है तो परिवार वालों का कहना है पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई लेकिन स्पेक्टर का कहना है कि मैंने ही इनको सलाह दिया था आप लोग इस तरह से दाह संस्कार मत करें क्योंकि f.i.r. आपकी पंजीकृत है आप इसमें पोस्टमार्टम करवा ले ताकि अग्रिम कार्यवाही के लिए अन्य धाराओं बढ़ा दी जाएंगी और कार्रवाई अवश्य होगी लेकिन मौके पर परिवार जनों की तरफ से स्पेक्टर के ऊ...

महिला ने लगाया कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप करने का पुलिस इंस्पेक्टर पर आरोप

 लखनऊ। राजधानी में काफी चर्चित और जाने माने इंस्पेक्टर ने बड़ा कांड कर डाला। एक महिला ने उन पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप का आरोप लगाया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। एक बच्चा भी हुआ, जिसे इंस्पेक्टर साहब ने छीन भी लिया। यह सब उन्होंने तब किया जब राजधानी की जानीमानी कृष्णानगर कोतवाली के निरीक्षक थे। वहीं सूत्र इन्हें बड़े साहब का करीबी भी बताते थे।  चर्चाएं यहां तक थीं कि कई को इन्होंने बड़े साहब से चार्ज भी दिलवाया। फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर विकासनगर पुलिस ने इंस्पेक्टर महेश दुबे और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार न्यूज वन इंडिया चैनल के रिपोर्टर देवेंद्र खरे को अज्ञात बदमाशों ने उनके कार्यालय पर मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

  जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार न्यूज वन इंडिया चैनल के रिपोर्टर देवेंद्र खरे को अज्ञात बदमाशों ने उनके कार्यालय पर मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

दबंगों ने गरीब के मकान पर कब्जा कर लिया

  दबंगों ने गरीब के मकान पर कब्जा कर लिया अलीगढ़ : छर्रा में अतरौली रोड स्थित जावेद होटल के पास बने एक युवक के झूले पर ताला तोड़कर दबंगों ने कब्जा कर लिया। यही नहीं दबंगों ने घर में रखा। घरेलू सामान भरकर अन्य ले गए। युवक ने दबंगों के खिलाफ अ भी तो कोई कार्रवाई नहीं की है जानकारी के अनुसार इलियास निवासी कस्बा छर्रा निवासी जावेद होटल के पास मकान में दबंग ताला तोड़कर घुस गए और जबरन इसके मकान पर कब्जा कर लिया। जब वह अपनी पत्नी की तलाश कर वापस आया तब तक  दिलशाद शमशाद अलीगढ़ के रहने वाले दिलशाद निवासी छर्रा जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं वहीं इलियास ने बताया कि दो महीने पहले मेरी पत्नी को गुड्डू बेटा दिलशाद ने बहला-फुसलाकर कर दूसरे के हाथ दिया जोकि मेरी पत्नी रिस्ते में गुड्डू की साली लगती थी इसलिए घर प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

पीलीभीत जनपद को मिले 35 नये पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एक न्यूरिया से भी।

पीलीभीत जनपद को मिले 35 नये पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एक न्यूरिया से भी। पीलीभीत उत्तर प्रदेश में सत्र 2020-2021 में निकली नागरिक पुलिस में उप निरीक्षक की सीधी भर्ती का परिणाम आने के बाद जनपद पीलीभीत वासियों  को भी काफी खुशी का मौका हासिल हुआ है।  आपको बताते चलें कि इस परिणाम में जनपद पीलीभीत को 35 नये पुलिस सब-इंस्पेक्टर मिले हैं। इस परिणाम पर पीलीभीत जनपद वासियों  में खुशी की लहर दौड़ गई है। इतना ही नहीं शासन की मनसा अनुरूप सोमवार को व कायदा एक कार्यक्रम का आयोजन कर बरेली परिक्षेत्रीय कार्यालय में एडीजी के द्वारा उन्हें प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) हेतु नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरण कर दिये गये हैं। प्रमाण पत्र पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। इसी क्रम में थाना न्यूरिया नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी मोहम्मद जफर पुत्र अब्दुल लतीफ को भी उनके परिजनों की उपस्थिति में एडीजी ने प्रमाण पत्र सौंप कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।  मोहम्मद जफर की इस उप्लब्धि पर उन्हें बधाई देने हेतु उनके घर  क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया। उनके परिजन व सम्बंधी भी गद-गद दिखाई दे रहे हैं।

पीलीभीत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का लगातार बढ़ रहा है कुनवा! आरिफ रहमान व शाहिद कुरैशी बने नगर सचिव।

पीलीभीत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का लगातार बढ़ रहा है कुनवा! आरिफ रहमान व शाहिद कुरैशी बने नगर सचिव। पीलीभीत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद  पीलीभीत में जिलाध्यक्ष मो० हनीफ उर्फ गुड्डू के अथक प्रयास से परिषद को एक बहुत बड़ी पहचान मिली है। मोहम्मद हनीफ सम्पूर्ण जनपद में लगातार कार्यक्रम व जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों को  परिषद की जानकारी दे कर सदस्यता दिला रहे हैं। दिन-प्रतिदिन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद जनपद पीलीभीत नई ऊंचाइयों को छूता चला जा रहा है। इसी क्रम में ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू के निर्देश पर नगर महासचिव मो० समीर ने अपने कार्यालय में  एक आयोजन के मौके पर  आरिफ रहमान व मो० शाहिद कुरैशी को सदस्यता ग्रहण कराने के पश्चात नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया तथा बधाई दी।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष मो० उवैस भी मौजूद रहे। 

11वें उर्स-ए-फ़नाफिल मुर्शिद के मौके पर देश की कई खानकाहों के सज्जादाओं ने फरमाई शिरकत

11वें उर्स-ए-फ़नाफिल मुर्शिद के मौके पर देश की कई खानकाहों के सज्जादाओं ने फरमाई शिरकत पीलीभीत खानकाहे उस्मानिया क़दीरिया मोहल्ला शेर मुहम्मद के सज्जादा नशीन हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी के वालिद हज़रत सूफ़ी अश्शाह अल्हाज मुहम्मद उस्मान मियाँ क़िब्ला क़दीरी र.अ. के 11वें उर्स-ए-फ़नाफिल मुर्शिद के मुबारक मौके पर एक अज़ीमुशशान हज़रत ईमामे आज़म कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें उर्स के आयोजक व खानकाहे उस्मानिया क़दीरिया के सज्जादा नशीन हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी की मौजूदगी में तमाम मेहमानों ने अपने-अपने कलाम पेश किये। बरेली से आये मेहमान शायर जनाब रज़ी क़ादरी साहब ने अपने कलाम से जलसे में समां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम में मकनपुर से तशरीफ़ लाये शायरे इस्लाम बुलबुले बागे मदीना हज़रत अल्लामा अश्शाह अल्हाज सैय्यद रुहुल मुनअम जाफरी मदारी साहब ने अपने कलाम से ऐसा समाँ बाँधा की हर तरफ से लब-बैक या रसूलल्लाह लब-बैक या रसुलल्लाह की सदायें गूँजने लगी महफिल में हर कोई हाथ उठाकर नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर का नारा लगाने पर मजबूर हो गया। वहीं कार्यक्रम में दिल्ली से आये...

तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत

 तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के रहने वाले ऋषि पाल सिंह 55 वर्ष रविवार को साइकिल के माध्यम से जुनावई कस्बे में सामान खरीदने हेतु गए थे। तभी वह मेरठ बदायूं हाईवे पर सामान खरीद कर घर वापस हो रहे थे। तभी गांव के नजदीक पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार चालक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत धनीपुर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने घायल बुजुर्ग को उठाकर जूनावई सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराने की बात रखी। परंतु ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग ऋषि पाल सिंह की मौत होने की बात करते हुए उनके पुत्र जनों को आने तक शव को वहीं रहने की बात कही। 20 मिनट ग्रामीणों से जद्दोजहद के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को वाहन के माध्यम से जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया गया।जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन

  एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन संभल। गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गवां कांग्रेस कार्यालय पर (NSUI)एनएसयूआई सम्भल के जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जनपद की प्रत्येक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने व  विचारों को जन जन तक पहुंचाने ब मोदी सरकार कि देश विरोधी नीतियों के बारे में बताने का संकल्प लिया एनएसयूआई पदाधिकारियों ने एनएसयूआई संगठन के विस्तार के लिए एक रूपरेखा तैयार की है इस मौके पर पुरुषोत्तम पाल,तरुण यादव,विशेष यादव,पुष्पेंद्र यादव,नरेंद्र गौतम,क्रिश ठाकुर,आशीष गॉड,नरेन्द्र यादव, गौरव गौतम,  आदि  लोग मौजूद रहे

इस्कॉन मंदिर पर गौ-पूजन कार्यक्रम आयोजित

  इस्कॉन मंदिर पर गौ-पूजन कार्यक्रम आयोजित  झाँसी    भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, झांसी के शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में मिनर्वा चौराहा स्थित इस्कॉन मंदिर पर गौ-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।       पं0 चरणाविंद महाराज जी के द्वारा सेवा संकल्पक  राहुल-अल्पना चतुर्वेदी  से गौ-पूजन कराया गया।       पं0 चरणाविंद महाराज जी के द्वारा गौ-सेवा के पुन्य लाभों से सदस्यगणों को जानकारी देते हुए सभी सदस्यगणों को पुनीत कार्य के लिए आशीर्वाद दिया गया।       सभी सदस्यगणों के द्वारा गायों को चारा खिलाकर गाय की सेवा की गई।       गौ-सेवा संकल्पक राहुल-अल्पना चतुर्वेदी  के वैवाहिक वर्षगांठ पर सभी सदस्यों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई दी गई।        गौ-सेवा प्रकल्प प्रभारी विनय जैन के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से गौ-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।       गौ-पूजन मेः अनुराधा गुप्ता, सुरेखा जायसवाल, आनंद अग्रवाल,  राजू झांब, रोहित जायसवाल,  राजेश जैन,...

लखीमपुर खीरी- शहर वासियों को 26 फरवरी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक नही मिलेगी बिजली सप्लाई..... यथोचित प्रबंध करके रखें.....

लखीमपुर खीरी- शहर वासियों  को 26 फरवरी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक नही मिलेगी बिजली सप्लाई..... यथोचित प्रबंध करके रखें.....

*विधानसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ : माफिया किसी भी पार्टी का हो, मिट्टी में मिला देंगे -*

 *विधानसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ : माफिया किसी भी पार्टी का हो, मिट्टी में मिला देंगे -* लखनऊ : विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) माफियाओं और उनको पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि माफिया कोई भी हो और किसी भी पार्टी का हो, उसको बख्शा नहीं जाएगा। *माफिया को समाजवादी पार्टी ने बनाया सांसद"* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज की घटना काफी दुखद है, सरकार ने घटना को संज्ञान में लिया है। मैं इस बात पर आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस के तहत सरकार ने जो कार्रवाई की है, उसके परिणाम काफी जल्दी सामने आएंगे। लेकिन जो अपराधी और माफिया पाले गए हैं, वह किसके द्वारा पाले गए हैं। जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें सांसद बनाया था।" *आप सभी अपराधियों को पालेंगे : योगी आदित्यनाथ* योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, "आप अपराधियों को पालेंगे। आप सभी अपराधियों को पालेंगे। उनको माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद आप लोग तमाशा बनात...

*यूपी विधानसभा में पहली बार बोले सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह- मेरे लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण है*

*यूपी विधानसभा में पहली बार बोले सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह- मेरे लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण है* *डॉ. राजेश्वर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण में कही गई 5 प्रमुख नीतियों पर सदन का ध्यान किया आकर्षित* *सीएम योगी पदचिन्हों पर चलने वाले और इतिहास दोहराने वाले नहीं है बल्कि इतिहास गढ़ने वाले हैं : डॉ. राजेश्वर सिंह* *राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में विधानसभा में बोले डॉ. राजेश्वर सिंह— आधारभूत संरचना की सुदृढ़ता से यूपी का हो रहा चंहुमुखी विकास* *डॉ. राजेश्वर सिंह की विपक्ष को सलाह— जातिगत, धार्मिक, नकारात्मक राजनीति न करें, वरना आने वाली पीढ़ियां माफ नहीं करेगी* *लखनऊ।* उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बजट सत्र के पांचवे दिन सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण का पूर्ण समर्थन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पहली बार इस ऐतिहासिक सदन में अपनी बात रखने का अवसर मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी पदचिन्हों पर चलने वाले और इतिहास को दोहराने वाले नेता नहीं है बल्कि पदचिन्ह बनाने वाले और इतिहास को गढ़ने वाले नेता है, आपने ...

जालौन अपडेट बेकिंग न्यूज पुलिस प्रशासन की अगुवाई हो रहें अबैध कार्यों में बढ़ोतरी का इजाफा। खुलेआम सरकार की उड़ा रहे खनन माफिया धज्जियां ।

 जालौन अपडेट बेकिंग न्यूज पुलिस प्रशासन की अगुवाई हो रहें अबैध कार्यों में बढ़ोतरी का इजाफा। खुलेआम सरकार की उड़ा रहे खनन माफिया धज्जियां । मामला - जनपद जालौन के थाना कदोरा क्षेत्र के अंतर्गत वर्मा नदी में अवैध बना कच्चा पुल बनाकर करोड़ों रुपए के राजस्व विभाग की चोरी कैसे हो रही हैं लेकिन जालौन के पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक दबंग बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह व गुड्डू गुप्ता व अमित राय झांसी व सोनू व मौनू के गुर्गों आदि के अभी तक कोई शासन प्रशासन तथा किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई। जैसा कि आप को ज्ञात होगा कि पिछले लगभग 15 से 20 दिन पूर्व से सैकड़ों समाचार पत्रों के माध्यम से खबरें जिला हमीरपुर। एवं जिला जालौन की प्रकाशित हो रही हैं जिसमें स्पष्ट रूप से साक्ष्यों के साथ जिला अधिकारी हमीरपुर को भेजी जा चुकी साथ ही जिला अधिकारी जालौन को भी खबरें भेजी गई। लेकिन जिला अधिकारी हमीरपुर के द्वारा कार्य वाही की गई जिससे खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे कार्य में गिरावट देखने को मिली। लेकिन जनपद जालौन में लगातार खनन माफिया गुड्डू सिंह व अमित राय झांसी व गुड्डू ...

*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर अभियुक्त पप्पू उर्फ खुर्शीद पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार किया गया*

*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर अभियुक्त पप्पू उर्फ खुर्शीद पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण,बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.02.2023 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध चाकू बरामद करके 01 नफर अभियुक्त पप्पू उर्फ खुर्शीद पुत्र गुड्डू निवासी मोहल्ला मोलवीय गंज कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी को बरबर मोहम्मदी रोड बहद कस्बा बरबर से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 73/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।  *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* पप्पू उर्फ खुर्शीद पुत्र गुड्डू निवासी मोहल्ला मोलवीय गंज कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी *बरामदगी का विवरण-* 01 अदद अवैध चाकू *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 नवीन कुमार द्विवेदी, थाना पसगवां 2. का0 कपिल कुमार 3. का0 अभिषेक पाण्डेय

*सोलर लाइट से जगमग हुआ बालगृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान*

 *सोलर लाइट से जगमग हुआ बालगृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान* *डीएम के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन ने दी सौगात* *आकांक्षा चीफ ने किया लोकार्पण, किया समर्पित* लखीमपुर खीरी 25 फरवरी। जनपद खीरी में माँ काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से 7.5 किलोवाट का सोलर पैनल की सौगात मिली। शनिवार को डीएम की पत्नी, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने विशिष्ट अतिथि बबीता सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स लि. इकाई-गुलरिया मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह, डीपीओ संजय निगम की मौजूदगी सोलर प्लांट का लोकार्पण कर संस्थान को समर्पित किया। आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने कहा कि बालग्रह में संरक्षित बच्चे अन्य बच्चों की तरह, लाड़, दुलार और सुविधाओं के हकदार हैं। हमें इन्हें इतना प्यार देना चाहिए कि उन्हें परिवार की कमी महसूस न हो। बलरामपुर शुगर ग्रुप ने बालगृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सोलर सिस्टम लगवाकर न केवल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया है बल्कि बच्चों के...