थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवे़क्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.02.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 59/23 धारा 2(ख)2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1.शंकर भार्गव पुत्र स्व0 सुर्जलाल 2.विष्णु निषाद पुत्र स्व0 जगदम्बा 3.रामभजन पुत्र नेकराम नि0गण ग्राम मांझा सुमाली मजरा चकदहा थाना ईसानगर जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हसनपुर कटौली बाजार से गिरफ्तार करके अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.शंकर भार्गव पुत्र स्व0 सुर्जलाल
2.विष्णु निषाद पुत्र स्व0 जगदम्बा
3.रामभजन पुत्र नेकराम नि0गण ग्राम मांझा सुमाली मजरा चकदहा थाना ईसानगर जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना ईसानगर
2.उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी, थाना ईसानगर
3.हे0का0 तिलेश्वर सिंह यादव, थाना ईसानगर
4.का0 शिवचंद यादव, थाना ईसानगर