*पुलक मोहन पांडेय बोले नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी*
झांसी!बी आई ई टी झाँसी टेकफेस्ट का समापन: प्रो पुलक मोहन पांडेय बोले नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी
बी आई ई टी झाँसी में चल रहे टेकफेस्ट इंनोवान्ज़ा २०२३ के छठवें दिन प्रसिद्ध कोडिंग कंपनी गीक्स फॉर गीक्स के संस्थापक श्री संदीप जैन का आगमन हुआ | श्री संदीप जैन जी ने छात्रों को अपने करियर के बारे में बताया की कैसे उन्होंने अपने कंपनी बनाने के लक्ष्य के लिए और छात्रों की मदद के लिए अपने संकल्प को सिद्ध करने के लिए कैसे मल्टीनेशनल कंपनी में अपने नौकरी को छोड़कर एक शिक्षक बने और फिर गीक्स फॉर गीक्स की स्थापना की | उन्होंने छात्रों को दिए हुए सम्बोधन में छात्रों को प्लेसमेंट हासिल करने के लिए गुर सिखाये और उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया की वे पूरी लगन और निष्ठां के साथ कार्य करें तो अवश्य सफल होंगे | टेकफेस्ट में एक और इवेंट सर्किट क्रैकर का आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय छात्रों में वैद्युत अभियांत्रिकी की समझ विक्सित करना था |कुल 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंनोवान्ज़ा के अंतिम दिन बी आई ई टी के ही अलुमनी और दिनेप्ट कंपनी जो की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करके प्रोडक्ट्स बनती है के संस्थापक और सी टी ओ श्री मुकुल गुप्ता का विशेष सत्र के लिए आगमन हुआ | उन्होंने छात्रों से अपनी कॉलेज लाइफ से लेकर अब तक के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया | इसके अलावा एग ड्राप और स्नीक पीक नामक दो प्रतियोगिताएं का आयोजन हुआ | जिसमे छात्रों की बौद्धिक कुशलता और रचनात्मकता का परीक्षण हुआ | जिसमे मैकिज ,ब्रेकिंग बेड और दी प्रोटेक्टर नामक टीमें क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं | छात्रों का पूरे फेस्ट में जोरदार उत्साह देखने को मिला | इसके पश्चात टेकफेस्ट के समापन समारोह का आयोजन हुआ | जिसमे माननीय निदेशक बी आई ई टी झाँसी प्रो पुलक मोहन पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे | उन्होंने अपने सम्बोधन में सप्ताह भर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की और छात्रों को अपने ऐकडेमिक के साथ साथ अपने व्यक्तिगत विकास के लिए ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों में निरंतर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया |उन्होंने छात्रों से कहा नवाचार के लिए क्रिटिकल थिंकिंग जरूरी है। टेकफेस्ट की संयोजिका, इन्क्यूबेशन सेण्टर की निदेशक प्रो शहनाज़ अय्यूब ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के विनर के नाम बताये । उन्होंने बताया की कैसे इन प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग करने से छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद मिलती है | उन्होंने इन कार्यक्रमों के आयोजन में लगे हुए छात्रों की भी सराहना की | उन्होंने ये बताया की किसी के पास कोई भी आईडिया हो तो वह इन्क्यूबेशन सेण्टर से जुड़े और उस आईडिया को मार्किट में लेन के लिए इन्क्यूबेशन सेण्टर की तरफ से हरसंभव मदद की जाएंगी| अंत मे उन्होने सभीके प्रति आभार व्यक्त किया।