दबंगों ने गरीब के मकान पर कब्जा कर लिया
अलीगढ़ : छर्रा में अतरौली रोड स्थित जावेद होटल के पास बने एक युवक के झूले पर ताला तोड़कर दबंगों ने कब्जा कर लिया। यही नहीं दबंगों ने घर में रखा। घरेलू सामान भरकर अन्य ले गए। युवक ने दबंगों के खिलाफ अ
भी तो कोई कार्रवाई नहीं की है
जानकारी के अनुसार इलियास निवासी कस्बा छर्रा निवासी जावेद होटल के पास मकान में दबंग ताला तोड़कर घुस गए और जबरन इसके मकान पर कब्जा कर लिया। जब वह अपनी पत्नी की तलाश कर वापस आया तब तक
दिलशाद शमशाद अलीगढ़ के रहने वाले दिलशाद निवासी छर्रा जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं वहीं इलियास ने बताया कि दो महीने पहले मेरी पत्नी को गुड्डू बेटा दिलशाद ने बहला-फुसलाकर कर दूसरे के हाथ दिया जोकि मेरी पत्नी रिस्ते में गुड्डू की साली लगती थी इसलिए घर प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है