*लायंस क्लब झांसी मांगलिक ने किया बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम*
झांसी! लायंस क्लब झांसी मांगलिक ने बाल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम स्व श्री कैलाश नारायण पांडे (भा.प्र.से,से नि) की स्मृति में क्लब अध्यक्ष लायन डा कल्पना पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डा सचिन माहोर (विभागाध्यक्ष, कैंसर रोग मेडिकल कॉलेज झांसी) तथा विशिष्ट अतिथि डा पुनीत अग्रवाल (बाल चिकित्सक), डा अंशिका अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (बाल कैंसर जागरूकता) लायन राजेन्द्र मेहरोत्रा जी, डा रंजना बुंदेला (अध्यक्ष पार्थ फाउंडेशन) , श्रीमती करूणा सरावगी (समाज सेविका), श्रीमती देवप्रिया उक्सा (समाज सेविका) उपस्थित रहे। सभी डाक्टरों ने बच्चों को कैंसर से बचाव हेतु विस्तार से जानकारी दी।साथ ही सरकारी सुविधाओं के अन्तर्गत कैसे सस्ता इलाज ले सकते ये भी बताया।रीजन चेयरपर्सन लायन संध्या उक्सा,जोन चेयरपर्सन लायन अमित तिवारी,लायन वसुधा प्रेमानी, डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन दीपांशु डे ने लायंस क्लब झांसी मांगलिक के सेवा कार्यों की सराहना की। लायन महेंद्र दीवान,लायन नरेन्द्र मुखरैया तथा कोषाध्यक्ष लायन जगदीप कालरा, लायन इंदू दीवान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।लायन विनोद पहलाजानी ने बताया कि लायंस क्लब झांसी मांगलिक सदैव लायंस इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित कार्य करने में विश्वास रखता है। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन के एच पांडे ने किया तथा आभार सचिव लायन राजेन्द्र अग्रवाल ने ब्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मांगलिक परिवार, लायन अमित गर्ग लायन प्रतिभा वशिष्ठ, श्री विनोद अग्रवाल, श्रीमती छाया अग्रवाल,पुष्पा दीक्षित,मंजू लिटोरिया,,उमा सिंह,पवन सिरोठिया, विनोद निगम,अजीम खान,मीरा शुक्ला, अर्चना लिटोरिया, अंजनी नायक, रश्मि पटेरिया, उमा सिंह आदि उपस्थित रहे।