ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक पर पैसा लेने का लगाया आरोप
पंचायत सहायक की आई मनमानी सामने
जनपद संभल के विकासखंड रजपुरा के गांव कर कोरा में ग्राम प्रधान ने लगाए पंचायत सहायक पर गंभीर आरोप और बताया पंचायत सहायक कभी नहीं खोलते सचिवालय एवं आसमान कार्ड के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली मैं ग्रामीणों ने बताया कि जो पंचायत सहायक बंटी कुमार कभी सचिवालय की तरफ मुंह कर कर नहीं देखते और सैलरी बराबर ले रहे हैं वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर उसे इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रवि कुमार से बात की गई तो प्रधान ने बताया कि ऐसी शिकायतें आई है और अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है देखिए आने वाली बात यह है पंचायत सहायक ऊपर के कार्रवाई होती है
जनपद संभल के विकासखंड रजपुरा के गांव कर कोरा में ग्राम प्रधान ने लगाए पंचायत सहायक पर गंभीर आरोप और बताया पंचायत सहायक कभी नहीं खोलते सचिवालय एवं आसमान कार्ड के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली मैं ग्रामीणों ने बताया कि जो पंचायत सहायक बंटी कुमार कभी सचिवालय की तरफ मुंह कर कर नहीं देखते और सैलरी बराबर ले रहे हैं वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर उसे इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रवि कुमार से बात की गई तो प्रधान ने बताया कि ऐसी शिकायतें आई है और अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है देखिए आने वाली बात यह है पंचायत सहायक ऊपर के कार्रवाई होती है