पीलीभीत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का लगातार बढ़ रहा है कुनवा! आरिफ रहमान व शाहिद कुरैशी बने नगर सचिव।
पीलीभीत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद का लगातार बढ़ रहा है कुनवा! आरिफ रहमान व शाहिद कुरैशी बने नगर सचिव।
पीलीभीत
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद पीलीभीत में जिलाध्यक्ष मो० हनीफ उर्फ गुड्डू के अथक प्रयास से परिषद को एक बहुत बड़ी पहचान मिली है। मोहम्मद हनीफ सम्पूर्ण जनपद में लगातार कार्यक्रम व जनसम्पर्क के माध्यम से लोगों को परिषद की जानकारी दे कर सदस्यता दिला रहे हैं।
दिन-प्रतिदिन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक परिषद जनपद पीलीभीत नई ऊंचाइयों को छूता चला जा रहा है। इसी क्रम में ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू के निर्देश पर नगर महासचिव मो० समीर ने अपने कार्यालय में एक आयोजन के मौके पर आरिफ रहमान व मो० शाहिद कुरैशी को सदस्यता ग्रहण कराने के पश्चात नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया तथा बधाई दी।इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष मो० उवैस भी मौजूद रहे।