तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत
संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव
के रहने वाले ऋषि पाल सिंह 55 वर्ष रविवार को साइकिल के माध्यम से जुनावई कस्बे में सामान खरीदने हेतु गए थे। तभी वह मेरठ बदायूं हाईवे पर सामान खरीद कर घर वापस हो रहे थे। तभी गांव के नजदीक पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार चालक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत धनीपुर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने घायल बुजुर्ग को उठाकर जूनावई सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराने की बात रखी। परंतु ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग ऋषि पाल सिंह की मौत होने की बात करते हुए उनके पुत्र जनों को आने तक शव को वहीं रहने की बात कही। 20 मिनट ग्रामीणों से जद्दोजहद के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को वाहन के माध्यम से जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया गया।जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।