सरोजनी नगर क्षेत्र में एक फरवरी को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर कालीचरण और ईश्वर चंद्र मौर्य विवेक मौर्य और कालीचरण के बीच में विवाद में मारपीट हुई मारपीट में कालीचरण पूरी तरह से घायल हो तत्काल उसे लोक बंधु हॉस्पिटल को लेकर परिवार वाले ले गए जहां पर लोक बंधु हॉस्पिटल ने गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर को रिफार कर दिया
ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि वह कोमा में चले गए हैं सर में गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज चला उसके बाद 21 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया परिवार की तहरीर पर स्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया मेरे पास परिवार जन जब पहुंचे तो मैंने f.i.r. पंजीकृत करके और उसमें विवेचना शुरू कर दी गई थी इसी दौरान कालीचरण की मृत्यु हो जाती है तो परिवार वालों का कहना है पुलिस की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई लेकिन स्पेक्टर का कहना है कि मैंने ही इनको सलाह दिया था आप लोग इस तरह से दाह संस्कार मत करें क्योंकि f.i.r. आपकी पंजीकृत है आप इसमें पोस्टमार्टम करवा ले ताकि अग्रिम कार्यवाही के लिए अन्य धाराओं बढ़ा दी जाएंगी और कार्रवाई अवश्य होगी लेकिन मौके पर परिवार जनों की तरफ से स्पेक्टर के ऊपर पैसा लेने का आरोप लगाया गया अभी तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं जो मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं क्योंकि वह मेरे घर पर भी धावा बोल देते हैं क्योंकि उनके ऊपर अंकुश नाम की कोई भी जंजीर नहीं बनी है जो उन्हें पकड़ कर जेल भेजें कहते हैं मैं सबको खरीद लूंगा इस तरह के आरोप लग रहे हैं आरोपों की पुष्टि चैनल या अखबार नहीं करता परिवार जनों का आरोप है
1 फरवरी को मारपीट के बाद इलाज कराते रहे उसके बाद 20 फरवरी को लिखित तहरीर देकर उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। 25 तारीख को घर पर ही मौत हो गई कालीचरण।