खीरी टाउन स्थित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब पर स्थापित अति प्राचीन मंदिर सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा निर्मित श्री राम जानकी मंदिर एवं श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्ष उल्लास ढंग से बनाया गया
खीरी टाउन स्थित श्री ठाकुरद्वारा पक्का तालाब पर स्थापित अति प्राचीन मंदिर सन 1568 ईस्वी में शेखर परिवार के पूर्वजों द्वारा निर्मित श्री राम जानकी मंदिर एवं श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्ष उल्लास ढंग से बनाया गया
मंदिर परिसर को साथ ही साथ आसपास के प्रांगण को भगवा झंडों से जय श्री राम के बैनरओं से प्रभु के अनेकों स्वागत द्वारों से बिजली की झालरों से पुष्पों की लड़ियों से अद्भुत आकाशीय आतिशबाजी से घंटे शंख , घंटे घड़ियालो ,नगाड़ों की मधुर धुनों के साथ प्रभु के इस जन्म उत्सव के पावन अवसर को मनाने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही ताता मंदिर परिसर में लगा रहा
मंदिर के प्रबंधक राम गोपाल शेखर जी ने बताया प्रभु का श्रंगार श्रीमती रिचा,खुशबू ,रचना,रुपाली ,दिव्या ,रति शेखर के द्वारा हुआ हुआ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रजत शेखर ने बताया इस अवसर पर एक संगीतमय भजन कीर्तन का भी आयोजन चला जिसमें डीएन मालपानी जी, महावीर प्रसाद लालाजी, मधुकर महेंद्र जी,
इंदु नागदेव जी, अधिवक्ता बृजेश पांडे , नितेश चौबे ,विशाल सिंह , धर्मेंद्र शुक्ला जी , तनमय शेखर , चेतन शेखर,प्रज्वल शेखर ,शुभम शेखर श्रीमती सीमा शेखर,श्रीमती मंगला टंडन,सुश्री शैलजा आदि लोगों ने सहभागिता की। मंदिर की मार्गदर्शन समिति के विष्णु गोपाल शेखर जी की कुशल निर्देशन में संपूर्ण कार्यक्रम देर संध्या तक चलता रहा साथ ही साथ इस अवसर पर महावीर प्रसाद लाला जी द्वारा कन्या भोज का भी आयोजन हुआ।
सार्थक शेखर एवं नव्य शेखर के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया । मंदिर के पुजारी कुबेर नाथ तिवारी जी, हरीश, पिंकी जी के द्वारा प्रभु की आरती एवं पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक संपन्न हुई।