थाना बिलसंडा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफ़लता। 3 महा 23 दिन की बाद आज पुलिस ने दो युवतियों को किया बरामद
थाना बिलसंडा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफ़लता। 3 महा 23 दिन की बाद आज पुलिस ने दो युवतियों को किया बरामद
थाना प्रभारी अचल कुमार एवं एस आई संजय सिंह तोमर हैड कांस्टेबल राजेश कुमार महिला कांस्टेबल रजनी ने दोनों युवतियों को किया आज बरामद।
बिलसंडा नगर में आज मंगलवार को पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर थाना प्रभारी अचल कुमार व एसआई संजय सिंह तोमर ने आज 3 माह 23 दिन के बाद दो युवतियों को पुलिस ने किया बरामद आपको बताते हुए चलें कि थाना क्षेत्र के नौगामा अंबर की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हमारी दो बेटी बगैर बताए घर से लापता हो गई है। थाना प्रभारी अचल कुमार ने पूछा किसी पर शक है। घर वालों ने साफ मना कर दिया पुलिस ने मुकदमा दिनांक 5 /12/22 मैं पंजीकृत किया अज्ञात के नाम। पुलिस ने अपनी गोटिया बिछाना शुरू कर दी और पता चला कि दोनों लड़कियां दिल्ली में किसी फैक्ट्री में नौकरी कर रही है। पुलिस ने तीन महा 23 दिन के बाद आज एस आई संजय सिंह तोमर एवं हेड कांस्टेबल राजेश एवं महिला का० बल रजनी ने दोनों युवतियों को आज बरामद कर लिया। उधर थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया दोनों युवतियों को अग्रिम कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार की जाएगी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम
थाना प्रभारी अचल कुमार थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत। एस आई संजय सिंह तोमर है०का० राजेश महिला कांस्टेबल रजनी मय फोर्स के साथ
रिपोर्टर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक राष्ट्र नमन जि
ला प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश विज्ञापन प्रबंधक राजेंद्र वर्मा की विशेष रिपोर्ट नगर बिलसंडा जनपद पीलीभीत।