बिलसंडा की पावन धर्म नगरी में आज 30 मार्च दिन गुरुवार को श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
बिलसंडा की पावन धर्म नगरी में आज 30 मार्च दिन गुरुवार को श्री राम नवमी के पावन पर्व के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
पीलीभीत
बड़े ही धूमधाम से आपके नगर बिलसंडा में आज विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। स्थान मेन रोड सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वाले के निज निवास पर।
श्री श्री 1008 श्री पूजनीय श्री स्वामी जी श्री महाराज जी श्री कैलाश दास वेदांतचार्य की अनुकंपा से।
नगर में विगत गत वर्षों कि भात इस वर्ष भी करवाया विशाल भंडारा श्री राम नवमी जन्मोत्सव के उपलक्ष में समाजसेवी सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वालों ने।
समय शाम 6 बजे से देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक।
विशाल भंडारे में पहुंचे भाजपा के विधायक विवेक वर्मा।
बिलसंडा नगर में 30 मार्च दिन गुरुवार को आज विगत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी जन्मोत्सव के आयोजन पर आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया स्थान मेन मार्केट सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वाले के निवास पर शाम 6:00 बजे से देर रात्रि प्रभु की इच्छा तक भंडारे में पहुंचे बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा एवं नगर क्षेत्र के हजारों की तादात में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।