योगी आदित्यनाथ की सरकार में फिल्मसिटी नोएडा में बेखौफ बदमाश सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट तथा बिजली घर पर जबरदस्ती कब्जा, थाना सेक्टर 39 का मामला
योगी आदित्यनाथ की सरकार में फिल्मसिटी नोएडा में बेखौफ बदमाश सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट तथा बिजली घर पर जबरदस्ती कब्जा, थाना सेक्टर 39 का मामला
गाजियाबाद
जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मान्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने है, कहा जाता है उत्तर प्रदेश से गुंडा गर्दी तथा बदमाशी एकदम खत्म हो गई है, कहा जाता है की पुलिस का खौफ बदमाशो में इस तरह है की उत्तर प्रदेश में कोई बदमाशी या गुंडागर्दी करने से भी घबराता है, परंतु उत्तर प्रदेश का फिल्म सिटी कहे जाने वाला तथा उत्तर प्रदेश के उद्योग जगत में सबसे बड़ा उद्योगों का शहर नोएडा जहा बदमाश और गुंडों के दिल में तो जैसे पुलिस का कोई डर ही नहीं है, या यूं कहें की पुलिस की जानकारी में सब कुछ होते हुए भी बदमाश बेखौफ बदमाशी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नोएडा सेक्टर 39 थाने के अंतर्गत देखने को मिला जहा कुछ बदमाशो ने एक बिजली विभाग के जेईई को उसी के घर में घुस कर जान से मरने की कोशिश की, बड़ी मुश्किल से जेईई ने अपनी जान बचाई परंतु काफी गंभीर चोटे लगी, जिसकी सूचना सेक्टर 39 थाने को दी गई परंतु थाने ने मामूली धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया परंतु अभी भी बदमाश बेखौफ घूम रहा है, जिसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता द्वारा जिले के सेंट्रल डीसीपी को भी दी गई तथा इसकी सूचना जिले के कमिश्नर कार्यालय को दी गई परंतु अभी तक दबंगों को नहीं पकड़ा गया और पीड़ित परिवार खौफ में रहने को मजबूर हैं, बात यह है की जब नोएडा में सरकारी विभाग के अधिकारी खौफ में है तो आम जनता का क्या होगा, उधर नोएडा में ही एक बिजली विभाग का संविदा कर्मी लाइनमैन जोकि बिजली चोरी करवाता था, तथा पिछली बिजली हड़ताल में काफी बदमाशी की थी जिसको बिजली चोरी में संबंधी स्टेशन के अधिकारियों ने उसको निकाला तो उसने उनको धमकी देते हुए बिजली घर खाली करने से मना कर दिया , विवाद न बढ़े इसकी वजह से सूचना थाना सेक्टर 39 को दी तथा सेंट्रल डीसीपी श्री रामाबादन जी को तथा कमिश्नर कार्यालय नोएडा को दी परंतु अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, दोनो मामले एक ही थाने के है, मारपीट का मामला तथा जबरदस्ती एक लाइनमैन द्वारा बिजली घर पर कब्जा करने का, बिजली विभाग बार बार विवाद न हो इसलिए पुलिस से मदद के लिए अनुरोध कर रही हैं, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार जोकि एक बदमाशी से रहित मानी जाती हैं वही नोएडा जैसे शहर में बदमाशो का यह हाल है।