अलीशा बेगम तेल की डिबिया में मिट्टी का तेल डाल रही थी। जिससे वह आग से करीब 70 परसेंट झुलस गई है।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे बिलसंडा थाना प्रभारी अचल कुमार मय फोर्स के साथ।
परिजनों ने झुलसी हुई महिला को अपने ही घर में रखा हालत बिगड़ने पर बिलसंडा सीएससी मे लाएं। जहां डॉक्टरों द्वारा सूचित करने पर।
बिलसंडा सीएचसी अस्पताल पहुंचे मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ने पीड़िता के बयान अंकित कराए गए।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसईया साहब में दिनांक 26.3.2023 को रात के करीब 8:00 बजे अलीशा बेगम पत्नी अफरोज़ उम्र करीब 32 वर्ष जाति मुस्लिम तेल की डिबिया में मिट्टी का तेल डाल रही थी। जिससे वह आग में झुलस गई। परिजनों ने झुलसी महिला को अपने घर पर ही रखा। आज सुबह करीब 12:00 इलाज के लिए सीएससी अस्पताल। नगर बिलसंडा लेकर आए जहां डॉक्टर द्वारा सूचित करने पर मौके पर पहुंचकर पीड़िता के मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ने बयान अंकित कराए गए। तथा महिला को इलाज हेतु पीलीभीत रेफर किया गया है। महिला का शरीर 70 ℅ के लगभग जल गया है। महिला पश्चिम बंगाल के ग्राम अमलीय थाना चकलिया दीनायकपुर जिले की रहने वाली है। जिसे उसके भाई जहीर को मोबाइल नंबर द्वारा सूचित कर दिया गया है। परिजनों तथा घायल अलीशा का किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है। इधर थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया। कि मौके पर शांति व्यवस्था है।
रिपोर्टर राष्ट्रीय हिंदी दैनिक राष्ट्र नमन समाचार
पत्र से जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश विज्ञापन प्रबंधक प्रभारी राजेंद्र वर्मा की विशेष कवरेज।