गंगा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत परिवार में मचा कोहराम।
परिजनों के मुताबिक खेत की रखवाली कर घर वापस आते समय गंगा में डूबने से हुई मौत।
घटना रात्रि 9:00 बजे की बताई जा रही है कड़ी मशक्कत के बाद शव किया गया बरामद।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बदायूं
आपको बता दें दरअसल पूरा मामला हजरत पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मौसमपुर का है जहां पर खेत की रखवाली करने गए किसान की गंगा में डूबने से मौत हो गई परिजनों के मुताबिक राजपाल पुत्र रामस्वरूप उम्र लगभग 60 वर्ष बुधवार रात अपने खेत की रखवाली करने गए थे जब देर रात घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी काफी तलाश करने के बाद रामगंगा में उनका शव बरामद हुआ मृतक राजपाल पुत्र रामस्वरूप की शादी नहीं हुई थी उनके पांच भाई थे डूबने की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया राजपाल की वृद्ध माता का रो रो कर बुरा हाल।
हजरत पुर कोतवाली प्रभारी ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम होने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।