IPS डॉ. ईरज राजा ने बढ़ाया जनपद जालौन का गौरव।पुलिस अधीक्षक जालौन की अपर पुलिस महानिदेशक ने की प्रशंसा।पुलिस महानिदेशक प्रशंसा-चिन्ह 'गोल्ड' लगाकर किया सम्मानित।
रिपोर्ट,,,विजय करन गौतम
(जनपद जालौन)
जालौन के पुलिस अधीक्षक एवं एन्काउन्टर स्पेशलिस्ट IPS डॉ. ईरज राजा को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रदेश में मिला प्रथम स्थान, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक व प्रमुख सचिव गृह ने डीजी कामन्डेशन डिस्क (पुलिस महानिदेशक प्रशंसा-चिन्ह) 'गोल्ड' लगाकर किया सम्मानित, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस ईरज राजा की सेवाओ की अपर पुलिस महानिदेशक ने की प्रशसा, लखनऊ के डीजीपी आफिस के 9बे तल पर चिंतन सभागार मे किया गया सम्मानित..!!