*राष्ट्रीय योगी सेना ब्लाक कार्यालय का शुभारंभ*
राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विलसण्डा में कार्यालय का शुभारंभ किया।कार्यालय का शुभारंभ बरखेड़ा के पूर्व भाजपा विधायक एवं विलसण्डा चुनाव प्रभारी किशन लाल राजपूत विलसण्डा भाजपा मण्डल अध्यक्ष विक्रम गंगवार ने फीता काट कर किया। जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि संगठन गरीब लाचार परिवार की मदद करने के लिए हर सम्भव मदद कर रहा है। जिसके लिए जनपद में ब्लाक व तहसील स्तर पर संगठन कार्यालय खोल रहा है। जिसमें क्षेत्र में हो रहे भृष्टाचार पर रोक लगाने एवं समाज सेवा के लिए कार्य करेगा। माननीय विधायक जी ने संगठन की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।कार्यालय शुभारम्भ में जिला कोषाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जसपाल सिंह, विलसण्डा सभासद विकेश जायसवाल , भाजपा मण्डल मंत्री दिलीप कुमार ,जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा, जिला संयोजक विभांशु शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रजत मिश्रा, जिला मिडिया प्रभारी मोहित कुमार मिश्रा,आईटी सेल प्रभारी सत्यम जायसवाल, तहसील संयोजक राजीव वर्मा तहसील सचिव बब्बू सिंह,ब्लाक अध्यक्ष विलसण्डा अमन शर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।