हादसा होने से बाल बाल बचा
ग्राम हस्सुपुरा में जोसियान मोहल्ले में रेलिंग आम रास्ते की ओर गिरने से हादसा होने से बचा।
खबर ग्राम हससुपुरा में जोसियां मोहल्ले में संजय के रेलिंग की है। संजय पुत्र जयप्रकाश शास्त्री
का रेलिंग लग भाग दो साल से जर्जर इस्तिथि में था 24 मार्च सन 2023 दिन शुक्रवार को बह गिर गया ।5 मिनट पहले ही बहा कुछ व्यक्ति खड़े हुए थे । जैसे ही वे वहा से गए तुरंत रेलिंग गिर गया। हादसा बच गया।