सड़क हादसे के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत एक घायल! दोनों ही अपने-अपने पिता की इकलौती संतान।
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में अमरिया क्षेत्र के धुन्धरी नहर रोड पर रविवार को एक दर्दनांक हादसा हो जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह दर्दनांक हादसा उस समय गुजरा कि जब पड़ोसी जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी के नगर पंचायत फरीदपुर निवासी तौहीद तथा साहिल बाइक से अमरिया जा रहे थे, कि ग्राम धुन्धरी नहर रोड पर आला हजरत मैरिज हाल से पहले अमरिया की ओर जा रही ईंटें भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गये। चपेट लगते ही दोनों युवक मोटर साइकिल सहित गिर गये। बताया जाता है कि गिरते ही तौहीद के ट्राली के पहिये के नीचे आ जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई व दूसरा युवक साहिल गम्भीर रूप घायल हो गया।
परिवार बालों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक घर से मोटरसाइकिल के द्वारा कुछ जरूरी सामान लेने अमरिया जा रहे थे कि आगे चल रही ईंटें भरी ट्रैक्टर-ट्राली का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित उसकी चपेट में आ गये। ऐसा होते ही दोनों युवक ट्राली के जुट्टे के नीचे आ गये जिस कारण तौहीद की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी साहिल गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही अमरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल साहिल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजबाया तथा मृतक तौहीद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पीलीभीत मोर्चरी भेज दिया। जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि मृतक तौहीद छह बहनों में अकेला भाई था। तौहीद की अचानक मौत की खबर को सुनकर पूरा परिवार अपने होशो-हवास खो बैठा है तो वहीं दूसरी तरफ घायल साहिल के परिवार बालों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। साहिल भी अपने पिता का इकलौता पुत्र है।
इस हादसे के बाद एक बात और भी सामने आई है कि इस हादसे के का मुख्य कारण सड़क की दोनों ओर की साइडों का ठीक न होना है। सम्बंधित ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के बाद उसकी पटरियों को समतल न करने के कारण यह हादसा हुआ है। अब देखना यह है के इस दुख भरे पूरे हादसे की जिम्मेदारी किसके सर जायेगी।