लखनऊ : नगर निगम का आरक्षण क्रम जारी कर दिया गया. इसमें लखनऊ की सीट फिर से महिला आरक्षित हो गई है
यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पंचायत औऱ 400 से अधिक ग्राम पंचायत होंगी. यह सूची अनन्तिम है. छह अप्रैल तक आपत्ति की जा सकेगी. इसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी. जानकारी नगर विकास मंत्री एके शर्मा प्रेस वार्ता में दे रहे हैं.