मिर्जापुर में श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा* *सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल, बोले- यह महज शोभायात्रा नहीं बल्कि गौरव यात्रा है
मिर्जापुर में श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
सांसद मनोज तिवारी हुए शामिल, बोले- यह महज शोभायात्रा नहीं बल्कि गौरव यात्रा है
श्रीराम के जन्मोत्सव पर नगर में शोभायात्रा पूरी शानों शौकत के साथ निकाली गई
नगर के प्रमुख मार्गो को भगवा पताका से सजाया गया था। हर 100-150 मीटर की दूरी पर साउंड बाक्स लगाने की होड़ देखी गई। लाउड स्पीकरों पर बज रहे भजन भगवान श्रीराम का गुणगान कर रहे थे। भक्ति गीतों की गूंज से पूरा नगर राममय हो गया।
विशाल शोभायात्रा संगमोहाल से आरम्भ हुई। जो कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं का विशाल समूह चल रहा था । सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और जुबां पर जय श्रीराम का उद्घोष नगर को राममय बना रहा था। विभिन्न स्थानों पर राम भक्तों के लिए लोगों ने स्वेच्छा से स्टाल लगाकर फलाहार, शर्बत और पानी का वितरण किया। जगह जगह स्वागत द्वार बनाया गया था।
मिर्जापुर से ब्यूरो चीफ अंकित मिश्रा के साथ आकाश गुप्ता की रिपोर्ट