अपात्र को आवास देने पर ग्रामीणों ने ब्लाक का किया घेराव
नगवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर का मामला
सोनभद्र खलियारी,
नगवां ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत रायपुर में अपात्र को आवास दिए जाने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया। और तत्काल ग्राम पंचायत के प्रधान रोजगार सेवक के उपर कार्रवाई करने की मांग किया है।
ग्रामीण विनोद सिंह ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में मनमानी तरीके से आवास वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने फर्जी डोंगर लगाकर पैसा डलवाने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिसके पास गाड़ी, पक्का मकान है उसको भी आवास दिया गया है।
ब्लाक घेराव में ग्राम पंचायत सदस्य रामविलास जायसवाल, मुरली गुप्ता, रामजन्म, राजाराम तहरुन निशा व ग्रामीण राहुल पांडेय , रामबली यादव, सुदर्शन, इजाजत अली,तहउर अली आदि ने बताया कि फर्जी तरीके से आवास का पैसा अपात्रों के खाते में पैसा भेजा गया है जिसके उपर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए।
इसी कारण हम सभी ने ब्लाक का घेराव किया है।
इस सम्बंध में नगवां खंड विकास अधिकारी राकेश सिंह से सेलफोन से बात करने पर उन्होंने बताया कि, रायपुर में दो अपात्र पहला सुमन देवी जिसके घर में टैंकर है ,और दुसरे गांव में पक्का का मकान भी है। दुसरा आशा देवी के खाते में पैसा भेजा गया है उसके पास भी गांव में पक्का का मकान है जो अपात्र के श्रेणी में है।
खंड विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि हमने ग्राम विकास अधिकारी सुनील गुप्ता से जांच हेतु निर्देशित किया था ,उनके रिपोर्ट में दोनों अपात्र पाए गए हैं। जिसके लिए रोजगार सेवक को प्रथम, द्वितीय नोटिस जारी किया है । तृतीय नोटिस जारी करेंगे जो पूरी प्रक्रिया होती है। उसके बाद कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। और जिनके खाते में पैसा भेजा गया है उन्हें वह पैसा वापस भी करना पड़ेगा। मौके पर रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।