सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वार्ड नंबर 55 भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सेलू के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया जनसंपर्क

वार्ड नंबर 55 भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सेलू के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया जनसंपर्क लखनऊ  आज रानी लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 55 भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सेलू के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सैलू के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की व भारी मतों से विजय बनाने की अपील की भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सैलू घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता का आशीर्वाद लिया।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया माक अभ्यास

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया माक अभ्यास मिर्जापुर  अष्टभुजा कलिखोह (विंध्याचल) रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर बचाव के रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एन.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य विभाग, स्काऊट एंड गाइड के स्वयंसेवक सहित अन्य हितधारकों ने आज अष्टभुजा कालीखोह स्थित रोपवे पर संयुक्त माक अभ्यास किया।  इस माक अभ्यास कि भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल,  एन.डी.आर.एफ-11 बटालियन उप महा निरक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तैयार किया गया। उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एन.डी.आर.एफ टीम ने इस संयुक्त माक अभ्यास में भाग लिया।  यह पूरा माक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका  निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम कर...

नगर पंचायत बिलसंडा में बीजेपी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

नगर पंचायत बिलसंडा में बीजेपी चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन पीलीभीत दावेदारी ठोकी और उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया और रोड शो निकाला कार्यालय ओपनिंग में मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा उर्फ अनावा जी पूर्व बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत ठाकुर महीप सिंह पूर्व ब्लाक में धर्मेंद्र सिंह चौहान अमित अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष और राष्ट्रीय योगी सेना पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा एवं जिला संयोजक विभांशु शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष रजत मिश्रा तहसील संयोजक राजीव वर्मा तहसील प्रभारी राजा सिंह तहसील सचिव ठाकुर बब्बू सिंह एवं राष्ट्रीय योगी सेना की पूरी टीम समर्थन में  बीजेपी से नरेंद्र मोहन सक्सेना को बीजेपी से नगर अध्यक्ष बिलसंडा  के लिए टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और मुख्य अतिथि के रूप मेंआए हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणों ने भारतीय जनता पार्टी की की उपलब्धियां गिनाई उधर बिलसंडा में सभासद पद में दो मुस्लिम भाइयों को भी टिकट दिया। इससे मोदी जी के सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास का नारा भी सच हुआ आए हुए अतिथि गणों ने बिलसंडा की जनता से नरेंद्र सक...

खेत में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

खेत में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत बदायूं  जनपद के थाना वजीरगंज के ग्राम न्योली हरनाथपुर में कुन्नू पुत्र राजेंद्र यादव अपने खेत के पास जो गांव से लगभग 500 मीटर दूर है सिर में गोली लगने से मृत्यु हो गई है वही उनके सगे भाई रिंगा पुत्र राजेंद्र यादव भी उक्त घटना से 200 मीटर दूर नीम के पेड़ में जहरीला पदार्थ खाकर फांसी का फंदा लगा लिए किंतु जीवित हैं जिन्हें उपचार हेतु डॉक्टर मनोज माहेश्वरी बिसौली के यहां परिजनों द्वारा ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया । प्राथमिक जांच से यह पाया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर दोनों भाइयों में वाद विवाद दिन में भी हुआ था एवं शाम के समय भी वाद विवाद हुआ था घटना के संबंध में अन्य सभी तथ्यों की जांच की जा रही है मृतक का शव सीएचसी वजीरगंज पर रखा गया है अन्य विधिक कार्यवाही में प्रचलित है किसी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं है मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्र अधिकारी बिसौली तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा किया गया लॉ एं...

बीडीओ प्रधानों से कर रहीं वसूली, सीएम से की शिकायत

बीडीओ प्रधानों से कर रहीं वसूली, सीएम से की शिकायत हरदोई ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित करने व जबरन वसूली करने के मामले में मुख्यमंत्री से की गई शिकायत का संज्ञान लिया गया है। सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को इस गंभीर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने बावन ब्लॉक की बीडीओ रचना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सवायजपुर विधायक को शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र में विकास कार्य में रुचि न लेने, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में पक्के काम की आईडी जनरेट न करने, अन्य ग्राम पंचायतों से पैसा लेकर उनकी आईडी जनरेट करने के आरोप लगाए थे। प्रधानों के शिकायती पत्र को लेकर सवायजपुर विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। विधायक ने झूठे शिकायती पत्रों के आधार पर ग्राम प्रधानों की जांच करवाए जाने, अपने जनपद मुख्यालय स्थित आवास पर प्रधानों को बुला कर धन की मांग करने, ठेकेदारी प्रथा से काम करवाने, मोटा कमीशन लेने के आरोपों लगाते हुए जांच की मांग की थी। सवाय...

नगर निकाय की तैयारी जोरों पर है वार्ड संख्या 41 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता उतरे मैदान में

नगर निकाय की तैयारी जोरों पर है वार्ड संख्या 41 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष कुमार गुप्ता उतरे मैदान में वाराणसी  वार्ड संख्या 41 से  आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी सन्तोष कुमार गुप्ता का कहना है कि विकास तो सिर्फ चारों तरफ कहने के लिए है लेकिन आज भी हमारे वार्ड में मूलभूत कहीं जाए समस्या तो पानी सड़क शिक्षा के बाद यह सारी सुविधाएं नहीं है जिसको मैं सत्ता में आने के बाद पहला काम यही होगा मेरा और मैं यह सब देख कर के चुनाव मैदान में उतरा हूं। क्षेत्र में जनसंपर्क तेज से हो रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता हमारे साथ है।

रिजर्व पुलिस लाइन बहजोई पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया।

रिजर्व पुलिस लाइन बहजोई पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। संभल   पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बहजोई पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई एवं अनुशासन व एकरुपता के लिए टोली वार ड्रिल कराई गई तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई।  परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा यू0 पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया।  पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों ...

तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को किया घायल

  तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को किया घायल पीलीभीत  यू पी के जिला पीलीभीत थाना गजरौला क्षेत्र की चौंकी सुहास के गांव लखा खास में तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।  जिसमें वन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। बुधवार को मूंढेला खुर्द तार्जन नहर के पास तेंदुआ पूरे दिन पेड़ पर चढ़ा रहा। जिसके चलते तेंदुआ गुरुवार सुबह चौकी क्षेत्र ग्राम लखा खास पहुंच गया। जहां खेत पर काम कर रहे किसान लालता प्रसाद, डोरीलाल कश्यप पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही गजरौला पुलिसकर्मी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और गाड़ी के ड्राइवर दानवीर सिंह बाहर निकले कि अचानक तेंदुए ने हमला कर ड्राइवर को गंभीर घायल कर दिया।  पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश जाहिर किया।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

  प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या  - फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा था दोनो का इश्क  - तीन मोबाइल, सिम, कत्ल चाकू भी बरामद बांदा हिंदू इंटर कालेज के लिपिक की हुई हत्या का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया। दरअसल हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी निकला। फेसबुक के जरिए परवान चढ़े इश्क में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले का खुलासा करने में पुलिस को लंबी तहकीकात करनी पड़ी। लेकिन एसओजी और पुलिस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी के साथ उसके कथित प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आला कत्ल चाकू के अलावा तीन मोबाइल, सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं।  अतर्रा कस्बा निवासी हिंदू इंटर कालेज के लिपिक प्रदीप चैरिहा उर्फ रामू पुत्र रामप्रताप की 18 अप्रैल की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर भी गायब कर दिए गए थे। पुलिस की संयुक्त टीम इस हत्या का खुलासा करने में जुटी रही। ह...

अमीनाबाद में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर वोट मांगे।

अमीनाबाद में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर वोट मांगे। लखनऊ  रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 अमीनाबाद भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सैलू के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर जनता से वोट देने की अपील की क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर जमीनी लड़ाई लड़ने का वादा किया जो काम कई सालों में नहीं हो पाया वह काम 5 साल में करने का वादा किया लोगों को भरोसा दिलाया की हम आप लोगों के बीच रहकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे हम अपने क्षेत्रीय जनता का पूरा ध्यान रखेंगे हम विश्वास दिलाते हैं की हमारे क्षेत्र में कोई वादाखिलाफी नहीं होगी यह रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 के भाजपा प्रत्याशी दीपक सोनकर सैलू द्वारा कही गई।

मध्य मंडल दो अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 कैसरबाग आनंद चौराहे से अमीनाबाद थाना तक पैदल मार्च में उपस्थित भाजपा लखनऊ महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी पार्षद प्रत्याशी श्री दीपक सोनकर सैलू के समर्थन में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा आदरणीय पंकज सिंह जी महानगर अध्यक्ष आदरणीय मुकेश शर्मा जी उपस्थित हुए

 ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य मंडल दो अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 कैसरबाग आनंद चौराहे से अमीनाबाद थाना तक पैदल मार्च में उपस्थित भाजपा लखनऊ महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी पार्षद प्रत्याशी श्री दीपक सोनकर सैलू के समर्थन में विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा आदरणीय पंकज सिंह जी महानगर अध्यक्ष आदरणीय मुकेश शर्मा जी उपस्थित हुए भारी जन सैलाब के साथ नुक्कड़ सभाएं की और कार्यक्रम को संबोधित किया मेयर पद के प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खर्कवाल व दीपक सोनकर सेलू भाजपा पार्षद प्रत्याशी रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की और भारी मतों से विजय बनाने के लिए अनुरोध किया रिपोर्ट संजय दीक्षित

इंटर की परीक्षा में फेल हुए छात्र ने फंदे पर लटककर दी जान

इंटर की परीक्षा में फेल हुए छात्र ने फंदे पर लटककर दी जान तहसील कलान कस्बा मिर्जापुर। कस्बे मैं एक इंटर कॉलेज के छात्र ने परीक्षा में फेल हो जाने पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को बिना दिए अंतिम संस्कार कर दिया कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने रहने वाले 17 वर्षीय अश्वनी प्रताप सिंह पुत्र नन्हे सिंह रघुवंशी ने इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिसका परीक्षाफल मंगलवार अपराहन को आ गया जब उसको पता लगा की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है तभी छात्र खुशी-खुशी जन सेवा केंद्र पर गया परीक्षा फल देखने के बाद पता चला कि वह फेल हो गया वह मायूस हताश होकर अपने घर जाकर कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर उसके पिता नन्हे सिंह ने अपने छोटे बेटे अंश से कहा कि देखो अश्वनी इतनी देर से कमरे में क्या कर रहा है मृतक के छोटे भाई अंश ने कमरे के दरवाजे को धक्का देकर खोलने का प्रयास किया जो अंदर से बंद था परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर तुरंत दरवाजा तोड़कर अंदर देखा साड़ी के फंदे अश्विनी छत पर पड़े कडे में झूल रहा...

लखनऊ बंथरा थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से मचा हड़कंप कई घंटों की मस्क़त के बाद वन विभाग की टीम को मिली सफलता

 लखनऊ  बंथरा थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत से मचा हड़कंप कई घंटों की मस्क़त के बाद वन विभाग की टीम को मिली सफलता राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के लीला खेड़ा गांव में आज सुबह तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिली पेड़ पर तेंदुआ दिखने से गांव में हड़कंप मच गया गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची वन विभाग की ने बताया कि यह एक जंगली बिल्ली है जिसको फिशिंग कैट भी कहते हैं यह उतना ही खतरनाक होता है जितना एक तेंदुआ होता है बस इसकी लंबाई तेंदुए से कम होती है कई घंटों की मस्क़त के बाद वन विभाग की टीम ने फिशिंग कैट को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ दिया

बांदा संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत ग्रामीणो को संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई गई

 बांदा संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत ग्रामीणो को संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई गई बांदा जनपद के विकासखंड महुआ के ग्राम पंचायत विगहना में जागरुकता रैली निकाल कर संचारी रोग से बचाव के बारे सचिव बीरेंद्र दिवेदी ने बताया साथ में प्रधान श्री आलोक जी पचायत सहायक तथा सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे सचिव बीरेंद्र दिवेदी ने ग्राम में साफ़ सफाई कर नालियों की सफाई अभियान चला कर कराया तथा ग्राम पंचायत में झाड़ू लगवा कर साफ़ सफाई कराई तथा ग्राम पंचायत के गलियों में व नालियों में कीटनाशक दवा छिडकाव तथा सड़क व रास्तो के आसपास झाडियों की कटाई कराया एव ग्राम पंचायत की बैठक कर ग्रामीणों को *संचारी रोग से बचाव के उपाय बताऐ सचिव वीरेंद्र द्विवेदी व ग्राम प्रधान आलोक कुमार* ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि गाँव को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करे अपने घरों का कूड़ा नालियों व रास्ते में नहीं फेककर कूड़ादान में ही डाले तथा प्लास्टिक को इकट्ठा करके प्लास्टिक बैक मे ही डाले प्लास्टिक को खुले में फेकने में हमे व हमारे जानवरों तथा उपजाऊ भूमि को नुकसान करती है   प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की...

छात्रा के साथ जबरदस्ती गलत तरीके से रंग लगाने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

 छात्रा के साथ जबरदस्ती गलत तरीके से रंग लगाने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार मिर्जापुर। राजकीय आई टी आई कॉलेज के छात्रा को जबरदस्ती अश्लील ढँग से रंग लगाने के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बता दे की सोशल मिडिया पर शिक्षक द्वारा छात्रा को जबरदस्ती गलत तरीके से रंग लगाने का वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा सीओ सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिक्षक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। ब्युरो चीफ, मिर्जापुर अंकित मिश्रा

भाजपा से लखनऊ मेयर प्रत्याशी व रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 पार्षद प्रत्याशी के लिए पंकज सिंह ने मांगे वोट

भाजपा से लखनऊ मेयर प्रत्याशी व रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 पार्षद प्रत्याशी के लिए पंकज सिंह ने मांगे वोट लखनऊ  निकाय चुनाव में मध्य मंडल दो अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 में आज भाजपा प्रत्याशियों के लिए जोरदार प्रचार अभियान शुरू किया गया जिसमें कैसरबाग आनंद चौराहे से अमीनाबाद थाना तक पैदल मार्च निकाला गया जिसमें उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ महापौर प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खर्कवाल व पार्षद प्रत्याशी श्री दीपक सोनकर सैलू के समर्थन में विशाल जनसंपर्क कर वोट मांगे।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित रहें उनके साथ भारी जन सैलाब देखने को मिला पंकज सिंह व मुकेश शर्मा ने अमीनाबाद में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मेयर पद के प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खर्कवाल व दीपक सोनकर "सैलू" भाजपा पार्षद प्रत्याशी रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 55 के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की और भारी मतों से विजय बनाने के लिए अनुरोध किया ।

मटेरा कस्बे में पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था कायम रखने का दिया संदेश

मटेरा कस्बे में पैदल गश्त कर शांति व्यवस्था कायम रखने का दिया संदेश बहराइच  बुधवार को जनपद बहराइच के मटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कस्बे में पैदल गस्त कर शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया, साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने का भी संदेश दिया।  इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उपद्रवियों पर कड़ी नजर है किसी भी अराजकतत्वों को बख्शा नहीं जाएगा, दौरान सीआरपीएफ व थाने के सभी जवान मौजूद रहे।

वजीर गंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पेशी के दौरान फरार हुए शातिर अभियुक्त को धर दबोचा

वजीर गंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पेशी के दौरान फरार हुए शातिर अभियुक्त को धर दबोचा  लखनऊ न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाने वाले शातिर अभियुक्त फैजान को वजीरगंज पुलिस ने दबोचा  लखनऊ कमीश्नर एस0 बी0 शिरडकर के दिशा निर्देश पर काम कर रहे वजीरगंज कोतवाल को मिली बड़ी कामयाबी । इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एस आई जितेन्द्र कुमार यादव व एस आई अरविन्द कुमार व एस आई मानवेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता । न्यायालय पेशी के दौरान फरार हो जाने वाले शातिर इनामिया फैजान को पुलिस ने दबोच कर दिखाया हवालात का रास्ता । शातिर अभियुक्त फैजान मड़ियांव थाने से 302 के मामले में आया था न्यायालय पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार । इंस्पेक्टर वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबोच कर डाला सलाखों के पीछे

थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर नहीं सुनते किसी की फरियाद, दीवार गिरने से घायल महिला पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा हैं।

थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर नहीं सुनते किसी की फरियाद, दीवार गिरने से घायल महिला पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा हैं। लखनऊ के मछली मोहाल 108/270 तलाब गगनी शुक्ल की रहने वाली पीड़ित की नहीं की थाना कैसरबाग के पुलिस आफिसर ने लखनऊ में 23 अप्रैल 02023 को खैरून निशा के घर पर पड़ोसी की दीवार गिरने से आई गम्भीर चोटें वहीं जब खैरून निशा ने जब आवाज उठाई तो उल्टा पीड़ित पर ही दबाव बनाने लगे वहीं खैरून निशा ने 112 पर काल भी की पर कोई काल नहीं उठी फिर 1090 पर फोन लगाया तो बात नहीं हुई वहीं कोई रास्ता नहीं दिखा तो अपनी फ्रेंड गजाला के साथ कैंसरबाग थाने पहुंची लेकर कैमरून निशा को पर वहां के पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं की एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग किया वहां से भगा दिया जहां योगी आदित्यनाथ जी महिला को सम्मान दे रहे हैं वहीं कैसरबाग थाने वाले अपराधी का साथ दे रहे हैं सचको दबाने के लिए वहीं पीड़ित महिला ने ऐसे पुलिस वालो को‌ हटाने की बात कमिश्नर शिरोडकर जी से लागाई न्याय की गुहार कैसरबाग थाने वाले नहीं करते मजलूमों की सुनवाई। वही जब डाक्टरी कि बात आई तो कैसरबाग थाने के लोगों ने कहा जाकर अपना ...

रायपुर पुलिस ने अभियुक्त को 10 किलों गांजा के साथ किया गिरफ्तार

मुकदमा अपराध संख्या 30/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रायपुर जनपद सोनभद् बनाम विनोद  मुकदमा अपराध संख्या 30/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रायपुर जनपद सोनभद् बनाम विनोद पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान ग्राम चौधरना थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार के पास से 10 किलोग्राम नाजायज गांजा नकटुआ चौराहे से बरामद हुआ गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी सरईगढ़ थाना रायपुर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव मैं हमराह हेड कांस्टेबल देव पूजन चौबे हेड कांस्टेबल रामनिधि राम हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार हेड कांस्टेबल अवधेश यादव हेड कांस्टेबल सुनील याद व हेड कांस्टेबल कैलाश नाथ पांडे कांस्टेबल विवेक यादव

जनपद शाहजहांपुर में पेड़ कटवाने से इंकार करने पर लाठी -डंडे से पीटा

  जनपद शाहजहांपुर में पेड़ कटवाने से इंकार करने पर लाठी -डंडे से पीटा  संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट --- पतराजपुर में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल, महिला का हाथ टूटा निगोही। लिपटिस के पेड़ कटवाने से इंकार करने पर दबंगों ने परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में महिला का हाथ टूट गया जबकि बेटी भी घायल हो गई। पीड़ित ने थाने पर दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर डेकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।       निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम पतराजपुर निवासी रामसेवक ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव के ही रहने वाले राजाराम अपने बेटे रामाधीन, राजीव और रामौ के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे और लिपटिस के पेड़ कटवाने को कहा। रामसेवक ने पेड़ कटवाने से इंकार दिया। आरोप है इस बात खफा राजाराम गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर राजाराम ने अपने लडको के साथ मिलकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से उसके परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में उसकी पत्नी सोमवती, बेटी पूजा देवी और प्रियंका घायल हो गए। गांव के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से भाग ग...

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में मार्ट एकेडमी ने 10 मेडल जीते

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में मार्ट एकेडमी ने 10 मेडल जीते वाराणसी   पहड़िया स्थित राज इंग्लिश स्कूल में आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में पंचक्रोशी रोड नईबस्ती पांडेपुर स्थित मार्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने कराटे चैंपियनशिप में दो गोल्ड ,3 सिल्वर तथा 5 ब्रांज मेडल जीते इस अवसर पर मार्ट एकेडमी में विजयी प्रतिभागियों को निदेशक मंजय गुप्ता ने उत्साह वर्धन करते हुए  सम्मानित किया। निदेशक मंजय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि हमारे एकेडमी से विद्य्यांश सिंह ने गोल्ड मेडल कियांशु गुप्ता, राजनंदनी यादव, यशोधरा सिंह ने सिल्वर मेडल तथा कार्वी गुप्ता, अनशिखा यादव, वर्निका साहू, यशवीर प्रताप सिंह, प्रियंका यादव ने ब्रांज मेडल जीत कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही कराटे की ट्रेनिंग भी दिलवाएं  जिससे कि वह आत्मरक्षा, परिवार रक्षा, समाज रक्षा के साथ ही भविष्य में रक्षा क्षेत्र तथा शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में अपना एक मुकाम बना सकें। इस अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध प्रा...

यूपी बोर्ड का दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित किया गया, रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

  हाईस्कूल में 89.78 तो 12वीं में 75.52 फीसदी रहा रिजल्ट यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया दसवीं और बारहवीं का परिणाम हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बालक 86.64 बालिका 93.34 इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बालकों का 69.54  बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी, सीतापुर की टॉपर सीतापुर की प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर हैं।  दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं।  तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में शुभ छाबड़ा बने स्टेट टॉपर यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में शुभ छाबड़ा बने स्टेट टॉपर,  सौरभ गंगवाल दूसरे तो  अनामिका तीसरे स्थान पर रही हैं।  यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर सीधे पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें।   यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।

वार्ड संख्या 55 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया और वोट मांगे मेयर प्रत्याशी भी रही साथ

वार्ड संख्या 55 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया और वोट मांगे मेयर प्रत्याशी भी रही साथ लखनऊ  अमीनाबाद क्षेत्र रानी लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 55 भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी दीपक सोनकर "सैलू" व भारतीय जनता पार्टी से नगर निगम की मेयर पद के प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने अपने समर्थकों के साथ अमीनाबाद क्षेत्र में जनसंपर्क किया और भारी मतों से विजय बनाकर नगर निगम में भेजने का आशीर्वाद लिया। इस जन सम्पर्क अभियान में कई क्षेत्रीय नेताओं के साथ अमीनाबाद, कैसरबाग, फतेहगंज आदि क्षेत्रों में जाकर दौरा किया और वोट मांगे।

लखीमपुर खीरी में वार्ड नंबर 18 से खड़े प्रत्याशियों का आज लिया गया इंटरव्यू जिसमें प्रशांत अवस्थी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और डंके की चोट पर यह कहा कि अगर 3 साल में अपने वार्ड की कायाकल्प नहीं करी तो इस्तीफा दे दूंगा

  लखीमपुर खीरी में वार्ड नंबर 18 से खड़े प्रत्याशियों का आज लिया गया इंटरव्यू जिसमें प्रशांत अवस्थी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और डंके की चोट पर यह कहा कि अगर 3 साल में अपने वार्ड की कायाकल्प नहीं करी तो इस्तीफा दे दूंगा

संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई

ईद उल मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन को हजारों हाथ उठे हैं ईद की नमाज में हजारों मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की परंपरागत तरीके से ईदगाह में ईद की नमाज हुई है वहीं लोग गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं. संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई है. इस मौके पर मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन की दुआ की.लोग गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं वहीं जिले भर में ईद को हर्षोल्लास से मनाए जाने की खबर है.

नगर निकाय चुनाव : डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के लिए आरंभ किया चुनाव प्रचार, आयोजित किया रोड़ शो, जनसंपर्क अभियान

नगर निकाय चुनाव : डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के लिए आरंभ किया चुनाव प्रचार, आयोजित किया रोड़ शो, जनसंपर्क अभियान डॉ. राजेश्वर सिंह ने पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से मांगा समर्थन, कहा- आपका एक-एक वोट बहुमूल्य भाजपा के लिए कर्तव्य विकल्प नहीं बल्कि संकल्प : डॉ. राजेश्वर सिंह लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थक नेताओं ने कमर कस ली है और जनता के बीच जाकर वोट अपील कर रहे हैं। इसी क्रम शुक्रवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी क्षेत्रवासियों के बीच जाकर मेयर प्रत्याशी व पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।, उन्होंनें भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल के साथ भव्य रोड़ शो निकाला जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व जनता मौजूद रही। जनसंपर्क महाभियान का श्रीगणेश करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुषमा खरकवाल के साथ इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बृजमोहन शर्मा के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कर्तव्य विकल्प नहीं ब...

खुटार में नूरी मस्जिद और जामा मस्जिद में मुकेश भारती ने रोजेदारों को कराया रोजा इफ्तार

 खुटार में नूरी मस्जिद और जामा मस्जिद में मुकेश भारती ने रोजेदारों को कराया रोजा इफ्तार खुटार नगर पंचायत से निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सविता भारती के पति है मुकेश कुमार भारती खुटार। शुक्रवार को जुमा अलविदा के दिन खुटार नगर पंचायत से निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सविता भारती के पति मुकेश कुमार भारती ने खुटार के नूरी मस्जिद और जामा मस्जिद में पहुंचकर रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया है। इसके बाद मुकेश भारती ने अपने मुस्लिम भाइयों से शांति और सौहार्द की कामना की है। मुकेश कुमार भारती ने सभी को ईद के चांद की दिली मुबारकबाद दी। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम मौलाना शादाब खान मिसबाही, रशीद शकील अहमद, बारिस अली, इस्माईल उर्फ लल्ला, सिराजुद्दीन, कय्यूम अली, मो हबीब, इफ्तेखार अहमद, नईम मिस्त्री आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

नगवा ब्लाक क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहा है विद्यालय हो रहा है बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

मुख्यमंत्री योगी बाबा के शासनकाल में आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं नगवा ब्लाक क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय चंल रहा है जिसमें ब्लाक अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है  जिसमें कई बार मौखिक कहा गया है लेकिन लगता है उच्च अधिकारी सब कुछ जानते बुझते हुए भी अंजान बने हुए हैं बच्चों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है लेकिन सभी अधिकारी मानो गुपचुप बंदरबांट में लगे हो और सत्य में ऐसा नहीं है तो बार-बार शिकायत होने के बावजूद उस पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूकता हेतु जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी संज्ञान में लेकर जांच करके उचित कार्यवाही  करें जितेन्द्र तिवारी पत्रकार सोनभद्र

आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, पुंछ में सेना के पांच जवान शहीद

  आतंकियों ने घात लगातार सैन्य वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, पुंछ में सेना के पांच जवान शहीद सार सैन्य अधिकारियों ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब जवान कैंप की तरफ जा रहे थे। जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़  पुंछ में आतंकी हमले के बाद सैन्य वाहन में लगी आग  विस्तार पुंछ जिले के भाटादूड़ियां इलाके में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। आतंकियों के हमले से वाहन में आग लग गई। जवान आग में झुलस गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसे एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए सैन्य अस्पताल भेजा गया है। शहीद होने वालों में चार जवान पंजाब तथा एक ओडिशा के हैं। हमलावरों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। सैन्य प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक को देखते हुए सेना को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राज...

डीएम के आदेश ताख पर,खुला रहा किसान निर्मल विद्यालय

  डीएम के आदेश ताख पर,खुला रहा किसान निर्मल विद्यालय जितेन्द्र तिवारी। नगवां ब्लाक क्षेत्र में डीएम के आदेश के बाद सभी विद्यालय बंद कर दिया गया। ले किन सबसे गौर करें तो किसान निर्मल विद्यालय बलियारी खुला रहा। क्षेत्र में ग्रामीण अभिभावकों में काफी चर्चा का विषय बना रहा। मिली जानकारी अनुसार ईद के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन इस किसान निर्मल विद्यालय पर आदेश का कोई मतलब नहीं मिला। विद्यालय में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं ऐसे में विद्यालय खोलना एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में नगवां खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम से सेलफोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि आज तो सार्वजनिक अवकाश घोषित है इसके बावजूद अगर विद्यालय खुला है तो तत्काल हम विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात करते हैं। जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा।

भूसे की तरह सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं डग्गामार वाहन, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं ।

भूसे की तरह सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं डग्गामार वाहन, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं । सोनभद्र  रायपुर थाना, मांची थाना क्षेत्र के खलीयारी बाजार से मांची थाना क्षेत्र के चौकी सुअरसोत तक डग्गामार वाहनों द्वारा नियमों कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। दर्जनों पीकप रोज सवारियां को जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भरते हैं और ऊपर नीचे अगल बगल लोग लटके नज़र आते हैं लेकिन उन्हें कभी भी कोई बोलने वाला नहीं है। ऐसे में देखा जाय तो कभी भी क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सबसे पहले गौर किया जाए तो मेन सड़क पर चौकी सुअरसोत स्थित है इसके बावजूद इन डग्गामार वाहनों की जांच नहीं होती है। कुछ वाहन संचालकों की मानें तो इनका कहना है कि हमें किसी का डर नहीं क्योंकि चौकी पर हर महीने पैसा जाता है तो फिर डर किस बात का है। खलियारी बाजार से प्रतिदिन दर्जनों वाहन बिहार के अधौरा थाना तक इधर मांची थाना क्षेत्र के दरेव, देवहार, नौडीहा , बरवारी , मडपा चरगडा , सुअरसोत आदि गांवों में भी दर्जनों डग्गामार वाहनों का आवागमन होता है इन सभी मा...

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया, नियमों का उल्लघंन करने वाले केकाटें गए चालान

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया,   नियमों का उल्लघंन करने वाले केकाटें गए चालान  गाज़ियाबाद जि ला गाजियाबाद में यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विवरण में दो पहिया वाहन चालक अथवा पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने वाले 3287 वाहन विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 578 वाहन बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चार पहिया वाहनों पर काले शीशों का प्रयोग करने वाले 18 वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 87 वाहन ध्वनि प्रदूषण के 21 वाहनो का चालान किया गया।