भूसे की तरह सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं डग्गामार वाहन, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं ।
भूसे की तरह सवारी भरकर सड़कों पर फर्राटे भरते दिखाई देते हैं डग्गामार वाहन, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना विभाग के अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं ।
सोनभद्र
रायपुर थाना, मांची थाना क्षेत्र के खलीयारी बाजार से मांची थाना क्षेत्र के चौकी सुअरसोत तक डग्गामार वाहनों द्वारा नियमों कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। दर्जनों पीकप रोज सवारियां को जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर भरते हैं और ऊपर नीचे अगल बगल लोग लटके नज़र आते हैं लेकिन उन्हें कभी भी कोई बोलने वाला नहीं है। ऐसे में देखा जाय तो कभी भी क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सबसे पहले गौर किया जाए तो मेन सड़क पर चौकी सुअरसोत स्थित है इसके बावजूद इन डग्गामार वाहनों की जांच नहीं होती है।
कुछ वाहन संचालकों की मानें तो इनका कहना है कि हमें किसी का डर नहीं क्योंकि चौकी पर हर महीने पैसा जाता है तो फिर डर किस बात का है।
खलियारी बाजार से प्रतिदिन दर्जनों वाहन बिहार के अधौरा थाना तक इधर मांची थाना क्षेत्र के दरेव, देवहार, नौडीहा , बरवारी , मडपा चरगडा , सुअरसोत आदि गांवों में भी दर्जनों डग्गामार वाहनों का आवागमन होता है इन सभी मार्गो पर डग्गामार वाहनों का बोलबाला है बहुत से वाहनों पर तो नंबर प्लेट भी नहीं होती तो कई वाहनों को नाबालिग चला रहे होते हैं। डग्गामार वाहन संचालकों की मानें तो क्षेत्रीय पुलिस को प्रति माह मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाया जाता हैं। जिससे डग्गामार वाहनों को खुली छूट मिल गई है। लेकिन ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है और डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंधित लगाए जाने की मांग किया है।