संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई
ईद उल मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन को हजारों हाथ उठे हैं ईद की नमाज में हजारों मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ की परंपरागत तरीके से ईदगाह में ईद की नमाज हुई है वहीं लोग
गले मिल कर ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं.
संभल में ईद की नमाज को सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पह़ुचना शुरु हो गए.जहां मुस्लिम धर्मगुरु ने नमाज पढ़ाई है.
इस मौके पर मुसलमानों ने मुल्क और कौम की तरक्की तथा अमन की दुआ की.लोग गले मिल कर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दे रहे हैं वहीं जिले भर में ईद को हर्षोल्लास से मनाए जाने की खबर है.