खुटार में नूरी मस्जिद और जामा मस्जिद में मुकेश भारती ने रोजेदारों को कराया रोजा इफ्तार
खुटार नगर पंचायत से निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सविता भारती के पति है मुकेश कुमार भारती
खुटार। शुक्रवार को जुमा अलविदा के दिन खुटार नगर पंचायत से निर्दलीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी सविता भारती के पति मुकेश कुमार भारती ने खुटार के नूरी मस्जिद और जामा मस्जिद में पहुंचकर रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराया है। इसके बाद मुकेश भारती ने अपने मुस्लिम भाइयों से शांति और सौहार्द की कामना की है। मुकेश कुमार भारती ने सभी को ईद के चांद की दिली मुबारकबाद दी। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम मौलाना शादाब खान मिसबाही, रशीद शकील अहमद, बारिस अली, इस्माईल उर्फ लल्ला, सिराजुद्दीन, कय्यूम अली, मो हबीब, इफ्तेखार अहमद, नईम मिस्त्री आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।