जनपद शाहजहांपुर में पेड़ कटवाने से इंकार करने पर लाठी -डंडे से पीटा
संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप
के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट
--- पतराजपुर में हुई मारपीट में मां-बेटी घायल, महिला का हाथ टूटा
निगोही। लिपटिस के पेड़ कटवाने से इंकार करने पर दबंगों ने परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में महिला का हाथ टूट गया जबकि बेटी भी घायल हो गई। पीड़ित ने थाने पर दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर डेकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम पतराजपुर निवासी रामसेवक ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव के ही रहने वाले राजाराम अपने बेटे रामाधीन, राजीव और रामौ के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचे और लिपटिस के पेड़ कटवाने को कहा। रामसेवक ने पेड़ कटवाने से इंकार दिया। आरोप है इस बात खफा राजाराम गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर राजाराम ने अपने लडको के साथ मिलकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से उसके परिवार पर हमला बोल दिया। मारपीट में उसकी पत्नी सोमवती, बेटी पूजा देवी और प्रियंका घायल हो गए। गांव के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से भाग गए। रामसेवक घायल पत्नी और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। पत्नी सोमवती का सिर फट गया तथा एक हाथ भी टूट गया। बेटी के कंधे पर भी चोट आई है। रामसेवक ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।