जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया माक अभ्यास
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मीरजापुर एवं एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया माक अभ्यास
मिर्जापुर
अष्टभुजा कलिखोह (विंध्याचल) रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर बचाव के रोकथाम हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एन.डी.आर.एफ, स्वास्थ्य विभाग, स्काऊट एंड गाइड के स्वयंसेवक सहित अन्य हितधारकों ने आज अष्टभुजा कालीखोह स्थित रोपवे पर संयुक्त माक अभ्यास किया।
इस माक अभ्यास कि भूमिका राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एन.डी.आर.एफ-11 बटालियन उप महा निरक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल द्वारा तैयार किया गया। उप कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान की अगुवाई में एन.डी.आर.एफ टीम ने इस संयुक्त माक अभ्यास में भाग लिया।
यह पूरा माक अभ्यास को इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया।
माक अभ्यास में एन.डी.आर.एफ, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, एवं अग्निशमन विभाग द्वारा कुछ ऐसी स्थिति (पटकथा) बनाई गयी कि रोपवे फेल हो जाने के कारण रोपवे ट्राली में कुछ लोग फंस गए हैं एवं रोपवे स्थल पर आग लग गयी है स तत्क्रम में माक अभ्यास में एन.डी.आर.एफ एफ द्वारा रोपवे रेस्क्यू करके प्रभावितों को बचाया गया एवं अग्निशमन विभाग द्वारा लगी हुई आग पर काबु पाया गया। इस माक एक्सरसाइज में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति, प्रेम कुमार पासवान एन.डी.आर.एफ- 11 बटालियन उप कमांडेंट (एनडीआरफ), मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार सदर अरुण गिरी, क्षेत्राधिकारी सिटी परमानंद कुशवाहा, अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, एन.डी.आर.एफ निरीक्षक अनिल कुमार, एन.डी.आर.एफ. निरीक्षक शिवपूजन सिंह एवं एन.डी.आर.एफ की 35 सदस्यीय टीम के साथ स्काऊट एंड गाइड के बच्चे तथा जिला प्रभारी मौजूद रहे।