मुख्य आकर्षण स्वर्ण छवि गणेश के स्वर्णिम स्वरूप के लिये गणेश ग्रुप के सदस्यों को किया गया सम्मानित
सम्भल/चन्दौसी
नगर चन्दौसी स्थित साहू झुन्नीलाल धर्मशाला में गणेश ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित करने के लिये सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें मेला गणेश चौथ के आयोजन में निकलने वाली रथयात्रा के मुख्य आकर्षण 38 फिट ऊंची गणेशजी बाबा की झांकी के दिव्य और भव्य स्वर्णिम स्वरूप को तैयार करने में लगे सभी 28 सदस्यीय टीम "गणेश ग्रुप" के उत्साहवर्धन के लिये उनका पटका पहनाकर स्वर्ण छवि गणेश की प्रतिमा देकर सम्मानित किया और सभी ने आगामी आयोजन भव्य और दिव्य बनाने को लेकर सामूहिक रूप से ग्रुप के मध्य रूपरेखा तैयार की।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता झांकी महानिर्देशक ज्योति लाल वार्ष्णेय तथा संचालन राजीव कृष्णा ने किया।
इस दौरान मेला परिषद से ललित किशोर गुप्ता, रविन्द्र कुमार रूपी, सुधीर गुप्ता, डॉ० राजीव गुप्ता, एवं मनोज गुप्ता 'मीनू' तथा गणेश ग्रुप से झांकी निदेशक अजय आर्य, मोहन लाल रस्तौगी, सुशील अग्रवाल, आशुतोष वार्ष्णेय, राजीव आचार्य, ज्ञानेंद्र वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय, पवन अग्रवाल, बॉबी मंगलसेन, संजीव टिप्पू, विक्की चौधरी, मयंक रस्तौगी, प्रमिल भारद्वाज, मुदित अग्रवाल, जितेन्द्र वार्ष्णेय, शुभम अग्रवाल, विनीत डॉलर, अरविन्द अग्रवाल, यश अग्रवाल, सोनू प्रजापति, आयुष शंखधार, आशु रस्तौगी, मित्रक्ष प्रकाश वार्ष्णेय, अमन अग्रवाल, देवांशु गुप्ता, अभिषेक सक्सेना, हरित अग्रवाल, हार्दिक गुप्ता उपस्थित रहें।