बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल, शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी
शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी
बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल
पीलीभीत
बिलसंडा, नव निर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने एक बार फिर अनूठा कार्य किया और कुर्सी संभालने से पहले यज्ञ अनुष्ठान कर शुद्धिकरण का कार्य किया। पूजन उपरांत चेयरमैन की कुर्सी को नमन कर आसीन हुए। नए चेयरमैन डीके गुप्ता शपथ ग्रहण समारोह में अपने चुनाव निशान रिक्शा पर बैठ कर पहुंचने के लिए सुर्खियों में रहे थे वहीं शपथ के बाद कार्यालय की दहलीज को नतमस्तक किया था।
इसके बाद तीसरा कार्य आज नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पद की कुर्सी संभालने से पहले वाकायदा कार्यालय में यज्ञ अनुष्ठान कराया। यज्ञाचार्य विद्वान पंडित संतोष मिश्रा ने यज्ञ वेदमंत्रो के उच्चारण के साथ यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता डीके और सपत्नीक अनीता गुप्ता, प्रमुख व्यापारी राजेश जायसवाल पंजा रहे हैं। यज्ञ पूजन के बाद चेयरमैन कार्यालय की कुर्सी को नमन कर उस पर आसीन हुए। कार्यालय के शुद्धीकरण कार्यक्रम में आशीष सक्सेना, अखिलेश अग्रवाल, आनंद प्रजापति, रजत सागर, विकेश जायसवाल, मुनीश गुप्ता आदि मौजूद थे।