केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी ।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें समाजवादी पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष राजू चौरसिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता सदर विधायक योगेश वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह की मौजूदगी में दिलाई गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले राजू चौरसिया, गजराज चौरसिया, बलराम चौरसिया, मुन्ना लाल भार्गव, श्याम किशोर लोधी, गुरूमेल सिंह, डा0 कमलेश कुमार, रामचन्द्र लोधी, महेशी एवं दलवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।