खराब हो गया है बोरिंग,पानी के लिए संविदा कर्मी परेशान नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबे पुर का हाल
खराब हो गया है बोरिंग,पानी के लिए संविदा कर्मी परेशान नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबे पुर का हाल
खलियारी नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित सब स्टेशन दुबेपुर में संविदा कर्मी पानी के लिए परेशान हैं। गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित सब स्टेशन दुबेपुर में पानी के लिए बोरिंग हुआ है लेकिन वह खराब हो गया है।आस पास भी पानी नहीं है कि सब स्टेशन दुबेपुर के कर्मचारी पानी पीने के लिए ले सकें।
संविदा कर्मी रोहित, रामकुमार बासुदेव मिश्रा,रियाज अली, अखिलेश कुमार, राजन पासवान, रामप्रीत यादव, उमाशंकर पासवान,रवि यादव आदि ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से सब स्टेशन दुबेपुर में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।हम लोग पानी पीने के लिए परेशान हैं। आसपास कोई घर भी नहीं है कि हम लोग वहां से पानी पीने के लिए ले सकें।इस सम्बंध में क्षेत्र के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन इसके बावजूद किसी का ध्यान नहीं है।
इस सम्बंध में क्षेत्रीय जेई अंकुश कुमार से सेलफोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि हम अपने स्तर से अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित रूप में अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद पानी पीने के लिए नया बोरिंग नहीं हुआ तो हम क्या करें।