वाह क्या बात है टास होगा सोने के सिक्के से।
खिलाड़ी की शान और सम्मान के लिए सोने के सिक्के से होगा टास
पीलीभीत, बिलसंडा।
आयोजक मंडल टूर्नामेंट को चार चांद लगाने के लिए क्या क्या नहीं कर रहा है। अब आप देखिए जो टास् उछाला जाता है वो आम सिक्का नहीं है बल्कि एक तोला का सोने का सिक्का है वो 24 कैरेट शुद्ध सोने का 91टंच का है। सोने के सिक्के से टास उछालने के पीछे रीजन जानने के लिए मुख्य आयोजक उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे टूर्नामेंट में आने वाले खिलाड़ी खास मेहमान है और उनकी शान और सम्मान के लिए हम लोगों ने सोने के सिक्के से टास रखा है। उधोग व्यापार मंडल के युवा इकाई के नगराध्यक्ष देवदत्त बबलू भोजवाल भोजवाल से पूछा गया कि आयोजक मंडल ने टास के लिए सोने का ही सिक्का क्यों चुना तो उन्होंने बताया कि सोने के सिक्के से टास कराने का आईडिया व्यापार मंडल सराफा मार्केट का था लेकिन फाइनल में चांदी और सोने से मिक्स सिक्के से टास होगा और सिक्का टीम को दे दिया जाएगा।
इतना ही नहीं कमेंटेटर अंसार मंसूरी ने घोषणा की कि जो टूर्नामेंट के ओपनिंग डे पर बड़ौदा इलेवन पीलीभीत ने सर्वाधिक 319 रनों का स्कोर खड़ा किया था जो टीम इस स्कोर के रिकार्ड को तोड़ेगी उसे सोने का सिक्का दिया जाएगा। यहां पर फाइनल विजेता टीम को 51 हजार नगद पुरस्कार की भी घोषणा की जा चुकी है। शीतल पेय पदार्थो की निःशुल्क व्यवस्था सुमित गुप्ता धमाका की ओर से क्रिकेट मैदान में की गई है। शीतल जल, कोल्डड्रिंक, नींबू पानी, जलजीरा आदि पिलाया जा रहा है। अंसार मंसूरी संजीव गुप्ता गप्पू सहित आधा दर्जन कमेंटेटर भी लोगों के लिए आकर्षक कैमिस्ट्री करते नजर आए।