नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि का हुआ स्वागत
आगरा के शमसाबाद नगर पालिका के नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकरण यादव एवम अध्यक्ष प्रतिनिधि अवनीश कांत गुप्ता ऊर्फ बल्लो भैया का स्वागत ठाकुर सुल्तान सिंह, ओमपाल सिंह, एवम हरिओम सिंह द्वारा अपने निज निवास पर चांदी का मुकुट, एवम नोटों की माला पहनाकर किया गया।
स्वागत समारोह में बल्लो भैया ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी विकास कार्यों के वादे किये गये हैं उनको बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जायेगा। जनता को किसी तरह की कोई समस्या होती है, तब जनता के लिये मेरा दरवाजा चोवीसो घंटे खुले हुये हैं।
स्वागत समारोह के दौरान सर्वश्री भानुप्रताप प्रधान, संतोष प्रधान, सुमित शर्मा, घूरेलाल, कल्याण सिंह, लोटन सिंह, उत्तम सिंह, शेर सिंह, अकबर सिंह, कलुआ गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह जीतेन्द्र,राहुल शौर्य प्रताप सिंह, अभय, गौरव, कुणालएवम कार्तिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन.टाइगर भाई द्वारा किया गया।