अज्ञात वाहन की चपेट मैं आने से घायल हुऐ किसान की उपचार के दौरान मौत
संभल
मामला बनिया ठेर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के हयात नगर थाना क्षैत्र का है जहा एंचोली निवासी 45 वर्षीय नेत्रपाल सिंह पुत्र प्रतीपाल सिंह करीब 23 मई मंगलवार की शाम करीब 8 बजे चंदौसी से आ रहे थे तभी बाईक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारदी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नेत्रपाल सिंह को संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद को रेफर कर दिया तथा मुरादाबाद के डॉक्टरों से भी ताबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली के लिए रेफर कर दिया दिल्ली में भी आराम नहीं मिला तो ऋषिकेश के अस्पताल में उपचार कराया ओर उसके बाद देहरादून हॉस्पिटल में घायल नेत्रपाल सिंह की उपचार के दौरान सोमवार की रात्रि लगभग 11बजे, मौत हो गई , मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया तो वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक नेत्रपाल की पत्नी निर्मला के अलावा चार बेटी और तीन पुत्र है सभी बच्चे अभी छोटे है नेत्रपाल सिंह अपने परिवार के पालन पोषण करने वाले अकेले व्यक्ति थे उनके परिवार के पालन पोषण के लिए संकट का सामना करना पड़ेगा दुख के साथ साथ परिवार को यह भी चिंता लगी हुई है। की आखिर बच्चों के भविष्य का क्या होगा कैसे इनका पालन-पोषण होगा।