सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते हो रहें हैं हादसा किसी बड़े हादसे को दावत
बाल बाल बचे बाइक सवार अवधेश कुमार, गंभीर चोट लगी गले में फंसीं प्लास्टिक रस्सी
रोड बनाने का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने आवाजाही रोकने के लिए लगाई प्लास्टिक की पतली रस्सी जिससे प्रतिदिन हो रहे हैं हादसे।
संभल
जनपद संभल तहसील गुन्नौर पेट्रोल पंप के निकट नगर पंचायत वाली टंकी वाला रोड का निर्माण चल रहा है आने जाने वाली सवारियों को रोकने के लिए प्लास्टिक के पतले बान का प्रयोग किया गया था, आपको बताते चलें तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार के गले में रस्सी फंस गई जिससे वे मौके पर ही गिर पड़ा, गुजर रहे लोगों ने बाइक सवार को उठाया जिसके गंभीर चोटें आई हैं।
बाइक सवार एडवोकेट अवधेश कुमार निवासी करियामई का बताया गया है, बाइक सवार ने सारे घटनाक्रम की जानकारी कोतवाली गुन्नौर को दी और कार्रवाई करने की मांग की है। लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था ठेकेदार के द्वारा लोगों को अलर्ट करने का कोई भी रेड लोगों नहीं लगाया गया जिससे लोगों को पता चले घटना होने के बाद काम कर रहे कर्मचारियों के द्वारा आने जाने वाले लोगों को रोकने के लिए सड़क पर ईट पत्थर रखते नजर आ रहे हैं। देखना यह है कि ऐसे लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कोतवाली गुन्नौर क्या एक्शन लेता है।