तालाब में नहाते समय पांच बच्चे पानी में डूबे जिसमें दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
गिरवा थाना के सहेवा गांव में पांच बच्चे तलाब में डूबे जिसमे से तीन बच गए दो की मौत
बांदा
यह पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के सहेवा गांव का है जहां तालाब में नहाने गए पांच बच्चे तालाब में डूबे जिसमें से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत । अन्य दो बच्चे हुए खतरे से बाहर एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में चल रहा है , उपचार बच्चों की मौत के कारण परिजनों में मचा कोहराम ।