खेत में जुताई करने के लिए उतारा ट्रैक्टर पलटा किसान की मौत।
पीलीभीत
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया कर्म में किसान जैसे ही खेत की जुताई करने पहुंचा ट्रैक्टर पलट गया जिससे दबकर किसान कुलबीर सिंह पुत्र स्व. सरबजीत सिंह की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई घटना लगभग सुबह 11:30 बजे की है।
किसान की मौत की सूचना से परिजनों में मचा कोहराम।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंच गए ट्रैक्टर से दबे हुए किसान को जैसे-तैसे निकाला जब तक निकाला जब तक किसान की मौत हो चुकी थी।
किसान की पत्नी हरजीत कौर का रो रो कर बुरा हाल वही बूढ़ी मां सुखविंदर कौर की आंखों का तारा था कुलबीर सिंह।
किसान के दो बेटे जशनप्रीत सिंह (17) और गगनप्रीत सिंह (12) परिजनों ने बताया कि वह पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं। किसान अपना ही खेत जोतने गया था जिससे खेत पर पहुंचते ही ट्रैक्टर पलट गया और मौत हो गई।