अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र
गाज़ियाबाद
जिला गाज़ियाबाद में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व लोनी विधानसभा प्रत्याशी यामीन मलिक गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस लुकमान चौधरी जी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जिला अधिकारी कार्यालय गाजियाबाद पर एस डी एम विनय कुमार शर्मा जी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भारत सरकार को ज्ञापन दिया जिसमें जिलाध्यक्ष यामीन मलिक जी ने बताया कि भारत के संविधान का अनुछेद 79 स्पष्ट करता है कि संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी अर्थात राष्ट्रपति हमारे संसदीय लोकतंत्र का कस्टोडियन है इसलिए नए संसद भवन का उद्घाटन संवैधानिक तौर पर राष्ट्रपति को ही करना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर आपसे उसका उद्घाटन नहीं कराया जा रहा है महानगर अध्यक्ष लुकमान चौधरी जी ने बताया कि चूंकि आप कोई व्यक्ति नहीं बल्कि राष्ट्र की प्रमुख हैं इसलिए प्रोटोकॉल का यह उल्लंघन संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन है। चूंकि 'संविधान हम भारत के लोग' द्वारा निर्मित और स्वयं को आत्मअर्पित है इसलिए आपके प्रोटोकॉल का उल्लंघन प्रत्येक नागरिक के संवैधानिक मर्यादा पर हमला है इसमे लोकतंत्र के कमज़ोर होने और सत्ता के व्यक्तिवादी निरंकुशता की तरफ बढ़ने के खतरे निहित हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश महासचिव अकबर चौधरी जी ने बताया कि आप एक आदिवासी समाज से आने वाली महिला भी हैं। आपके इस पद पर आसीन होने को वंचित तबकों खासकर इन समाजों की महिलाओं के सशक्तिकरण के बतौर देखा गया इसलिए यह अपमान सिर्फ़ एक व्यक्ति के बतौर आपका अपमान नहीं बल्कि समूचे वंचित समुदाय का भी अपमान है। अतः आपसे अनुरोध है कि संवैधानिक व्यवस्था की रक्षा और वंचित समुदायों के सम्मान के लिए आप स्वयं इस अपमान का विरोध कर अपने पद की गरिमा की रक्षा के लिए आवाज़ उठाएं पूरा देश आपके साथ है। ज्ञापन देने के कार्यक्रम में मौजूद रहे अल्पसंख्यक गाजियाबाद कांग्रेस के महासचिव आसिफ इकबाल, जिला सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस कारी शकील सैफी, सोहेल, साहिल ,आमिर ,समीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे