कवि सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ग्वालियर
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर रत्न एवम कारगिल शहीद सरमन सिंह के बलिदान दिवस की संध्या पर कवि सम्मलेन का आयोजन ग्वालियर के बहोड़पुर जेल रोड पर कारगिल शहीद की पुण्य स्मृति में बने कारगिल युद्ध शौर्य स्मारक पर किया गया।
कार्यक्रम में रविन्द्र सिंह,राजवीर सिंह"क्रांति ",निभा चौधरी, दीपक दिव्यांशु, विपिन तोमर एवम डॉ मुक्ता सिकरवार ने एक से बढ़कर से प्रस्तुतियां दी जिन्हे सुनकर ग्वालियर वासी मन्त्रमुग्ध हो गये...
उपरोक्त कार्यक्रम नगर निगम ग्वालियर एवम कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवम शिक्षा प्रसार संस्था के सौजन्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शहीद परिजनों का सम्मान भी नगर निगम ग्वालियर एवम संस्था द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवियत्री डॉ मुक्ता सिकरवार द्वारा किया।