मिर्ज़ापुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में दो मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए
आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी गौतम यादव ने नकल के लिए अनोखा जुगाड़ कर डाला. अपनी चप्पल में ब्लूट्रुथ डिवायस छिपा कर परीक्षा केंद्र पर पहुचा, उसने चप्पल को काट कर उसमें ब्लूटूथ कार्ड को छिपाया और वॉशरूम में जाकर पहले ऑन किया. अब इस सॉल्वर का पर्दाफाश हुआ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि जौनपुर निवासी गौतम यादव के द्वारा अपने चप्पल के अंदर मास्टर कार्ड छिपाया था और ब्लू टूथ डिवाइस को कान के अंदर छिपाया गया था । परीक्षा के दौरान बार-बार उसके बाथरूम जाने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। जिसके बाद उसकी तलाशी में मामला पकड़ में आया । जिले में इस प्रकार के पांच मामले दर्ज किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इसकी जांच की जा रही है।
राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिए जनपद मिर्जापुर से क्राइम ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी की खास रिपोर्ट