मकानो के सामने खुला नाला हादसे को किसी बड़ी अनहोनी घटना का आमन्त्रण दें रहा हैं।
कासगंज/गंजडुण्डवारा
जनपद के ब्लाक सहाबर के अंतर्गत आने वाले गांव रामछितौनी मैं लगभग एक दर्जन मकानों के सामने करीब डेढ़ मीटर गहराई में नाला बना हुआ है जो नाला खुला हुआ है नाले से सटे हुए एक दर्जन लोगों के दरवाजे हैं जहां वृद्ध और बच्चे रात्रि के अंधेरे में नाले में गिर जाते हैं ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीकृष्ण से कई बार नाले को पटवाने के लिए कहा था लेकिन कोई सुनवाई नहीं की बरसात के मौसम में नाला भरा हुआ चलता है यहां पर बच्चों के नाले में डूबने कीअनहोनी की आशंका रहती है नाले को कटवाने में मांग करने वाले रामवीर यादव पप्पू, होरीलाल, कालीचरण , रामेश्वर , अनार सिंह, शंकर लाल, लवकुश, भूरे, हेमसिंह, दिवारी लाल, मंजू देवी, शन्नो देवी, प्रीति, राधा आदि लोग प्रमुख हैं।