गंगा में नहाते समय तीन नवयुवक डूबे,दो की मौत एक सकुशल बचाया गया।
कासगंज
गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज के थाना सिकन्दरपुर वैश्य के अंतर्गत आने वाला गांव हिम्मतनगर वझेरा के पास नहाते समय तीन नवयुवक डूब गए जिसमें अंकित पुत्र ओमपाल निवासी हिम्मतनगर बझेरा उम्र 14 वर्ष गंगा में नहाते वक्त डूब रहा था तभी राजन पुत्र मुकेस्वर उम्र 18 वर्ष निवासी बदरपुर दिल्ली भी अंकित को बचाने के चक्कर में कूद पड़ा लेकिन राजन अंकित को नहीं बचा सका और राजन भी गंगा में डूब गया अंकित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बताया जाता है राजन इकलौता पुत्र था और वह बीए फाइनल का छात्र था वह हिम्मतनगर बझेरा में 23 जून को शुगर सिंह की लड़की की शादी में दावत खाने आया था तीसरा युवक भारत पुत्र सुरेंद्र सिंह 12 वर्ष सकुशल बच गया है राजन के घर वालों को सूचना दे दी गई है।