हवन एवम एकादशी उद्यापन कार्यक्रम संपन्न
आगरा--
आगरा के शमसाबाद नगर में विख्यात सामाजिक संस्था
श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट शमसाबाद द्वारा सामूहिक एकादशी उधापन कार्यक्रम हुआ संम्पन साथ ही सामूहिक हवन यज्ञ का भी हुआ आयोजन नगर क्षेत्र में हो रही अप्रिय एवम अमंगलकारी घटनाओं के विराम हेतु प्रार्थना,व हवन यज्ञ श्री रघुवीर शास्त्री जी द्वारा कराया यज्ञ संम्पन समिति के पवन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल 30 जून को समिति द्वारा होगा प्रतिभा सम्मान अंतराष्ट्रीय खिलाडीयों , बिभिन्न संस्थानों में 2023 में टापर रहे विधार्थीयों का सामाजिक संस्था द्वारा किया जायेगा सम्मान इस अवसर पर अध्यक्ष कुंजविहारी अग्रवाल ,पवन अग्रवाल, सुभाष शर्मा , रामप्रकाश अग्रवाल , विनोद जादौन , राकेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रामभजन कुशवाह , मेघश्याम गौड , रवि अग्रवाल, श्रीभगवान गुप्ता , रामविलास शर्मा , राकेश राठोर , दिनेश अग्रवाल, हरिकिशन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थिति रहे...
राष्ट्र नमन समाचार पत्र के लिये..
उत्तर प्रदेश सह सम्पादक देवेन्द्र जादौन की रिपोर्ट