पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
फरीन
गाज़ियाबाद
जिला गाजियाबाद के थाना खोड़ा पर पंजीकृत बलात्कार के अभियोग में वांछित अभियुक्त डॉक्टर साकिब पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी ग्राम सोनाली थाना डिडौली जिला अमरोहा वर्तमान पता संचालक फैमिली क्लिनिक निवासी आस मोहम्मद का मकान इंदिरा विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई 26 जून को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त डॉ साकिब को अंबेडकर गेट से 30 कदम दिल्ली की ओर खोड़ा गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया