कोटेदार की जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक पर ग्रामीणों ने लगाया एक तरफ जांच करने का आरोप
जनपद संभल के तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव हल्काबाद में कोटेदार की जांच करने आई सप्लाई स्पेक्टर पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप ग्रामीणों ने बताया कि एक ही पक्ष की बात सुनकर इस्पेक्टर साहब गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए गांव के तमाम ग्रामीण उनसे कहते रहे लेकिन उनकी एक न सुनी वही मौके पर गांव के लोग इस रवैया को देखकर जमा हो गए ग्रामीणों में रोष उत्पन्न है तो वही डीलर एवं पूर्व प्रधान सहित ग्रामीणों ने एसडीएम गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा को इसकी सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार तहसील गुन्नौर क्षेत्र के गांव हुलका बाद , का है। वही मौके पर मौजूद पूर्व प्रधान देवेश यादव डीलर कैलाश मास्टर सूरज सिंह गौरव सुरेश और मान सतपाल राम प्रकाश जगदीश टीकम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
जनपद संभल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संपादक सत्यवीर यादव के साथ मंडल अपराध संवाददाता मुरादाबाद से लोकेश कुमार की रिपोर्ट